छत्तीसगढ़
Bilaspur News: महामाया मंदिर में चाकूबाजी: करंट से बचाने समझाया, पेट में वार कर निकली अंतड़ी
नवरात्रि पर्व पर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में युवक की आंतड़ी बाहर आ गई। घटना के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।

BILASPUR NEWS. नवरात्रि पर्व पर रतनपुर स्थित महामाया मंदिर परिसर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में युवक की आंतड़ी बाहर आ गई। घटना के बाद आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Raipur News: 2200 वर्गफीट से छोटे प्लॉट पर रोक, नवा रायपुर में स्मार्ट रजिस्ट्री ऑफिस की शुरुआत
जानकारी के अनुसार सप्तमी के दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसी दौरान मंदिर परिसर में बिजली का काम कर रहे ठेकेदार नवीन गुप्ता और उसके साथी ने कुछ युवकों को छत पर बैठा देखा। छत पर मंदिर की सजावट के लिए जगह-जगह बिजली के तार लगे थे। कर्मचारियों ने युवकों को करंट लगने की आशंका बताकर नीचे उतरने को कहा। इसी बात को लेकर युवकों से विवाद शुरू हो गया और मारपीट की नौबत आ गई।
बदमाशों ने चलाया चाकू, पेट से बाहर आई आंतड़ी
विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अचानक चाकू निकाल लिया और नवीन गुप्ता के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले से उसकी आंतड़ी बाहर आ गई। खून से लथपथ गिरते नवीन को देख उसका साथी बचाने आया तो बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मंदिर की भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: मुक्तिधाम की बदहाली देख भड़के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा, कहा – शव को सम्मानजनक विदाई देना मौलिक अधिकार
हालत गंभीर, बिलासपुर रेफर
घायल नवीन और उसके साथी को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: रायपुर में खौफनाक वारदात: नाबालिग गर्लफ्रेंड ने प्रेमी की हत्या कर ट्रेन से भागी, पुलिस से बोली – “मैंने मार दिया”
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं मंदिर में हुई इस चाकूबाजी से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने कहा कि धार्मिक स्थल पर इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है