छत्तीसगढ़
Raipur News: रायपुर-दुर्ग-भिलाई में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कृषि कारोबारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। इस दौरान ईडी के 8 से 10 अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ छापेमारी कर रहे हैं।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है। रायपुर, दुर्ग और भिलाई में ईडी की टीम ने मंगलवार सुबह एक साथ कई स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई मुख्य रूप से कृषि कारोबार से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर केंद्रित है। इस दौरान ईडी के 8 से 10 अधिकारी सीआरपीएफ के जवानों के साथ छापेमारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:Raipur News: “मासूम शांभवी को मिलेगा नया जीवन: सरकार उठाएगी इलाज का पूरा खर्च”
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के शंकर नगर स्थित खाद कारोबारी विनय गर्ग के घर पर जांच जारी है। गर्ग का फर्टिलाइजर से जुड़ा बड़ा कारोबार है। इसके अलावा रायपुर के लॉ विस्टा कॉलोनी में भी ईडी अफसरों की टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: सफेदखदान में नया आंगनबाड़ी केंद्र प्रारंभ, बच्चों और महिलाओं को मिलेगा लाभ
दुर्ग-भिलाई में भी छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। भिलाई-3 में अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर ईडी की टीम पहुंची है, जहां 6 से अधिक अधिकारी जांच कर रहे हैं। बाहर सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है।
अन्न भूमि ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड कृषि और बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों में सक्रिय है। कंपनी ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक, आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और अन्य कृषि उपकरणों का कारोबार करती है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में शराब तस्कर से 40 हजार लेने वाले दो कांस्टेबल सस्पेंड; एसएसपी की कार्रवाई, रतनपुर टीआई लाइन अटैच; राजपूत बने नए थाना प्रभारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कार्रवाई किस घोटाले या वित्तीय अनियमितता से जुड़ी है। जांच पूरी होने के बाद ही ईडी की कार्रवाई का कारण सामने आएगा।