Raipur News: CGPSC भर्ती घोटाला: CBI ने 2,000 पन्नों का सप्लीमेंट्री चालान दाखिल, नए आरोपी और तथ्य उजागर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को करीब 2,000 पन्नों का पहला सप्लीमेंट्री चालान स्पेशल कोर्ट में पेश किया। इसमें घोटाले से जुड़े नए तथ्य और चार आरोपियों—आरती वासनिक, जनक राम ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आडील—की भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को करीब 2,000 पन्नों का पहला सप्लीमेंट्री चालान स्पेशल कोर्ट में पेश किया। इसमें घोटाले से जुड़े नए तथ्य और चार आरोपियों—आरती वासनिक, जनक राम ध्रुव, निशा कोसले और दीपा आडील—की भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया गया है।
ये भी पढ़ें:Raipur News: शराब घोटाले की गूंज पहुँची कांग्रेस दफ्तर तक, एसीबी ने पीसीसी को थमाया नोटिस
चालान में बताया गया है कि घोटाले का मास्टरमाइंड टामन सिंह सोनवानी था, जिसने योजना बनाकर अन्य आरोपियों की मदद से भर्ती प्रक्रिया में धांधली कराई। वर्तमान में सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News:बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला-बोल
CBI ने पहले भी इस मामले में प्राथमिक चालान दाखिल किया था, जिसमें चयन प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और हेरफेर का खुलासा हुआ था। नए चालान में गवाहों और सबूतों का जिक्र है।
ये भी पढ़ें:Bilaspur News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी, लाइसेंसी बंदूक से सिर पर फायर
सूत्रों के अनुसार, जांच अभी जारी है और आगे और भी सप्लीमेंट्री चालान दाखिल हो सकते हैं। अब अगली सुनवाई CBI की स्पेशल कोर्ट में होगी।