छत्तीसगढ़

Bilaspur News:पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में भाजपा नेता के बेटे का नाम

तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान गांव में रविवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के ही 52 वर्षीय देवलाल मरकाम ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार ठहराया है।

BILASPUR NEWS. तखतपुर थाना क्षेत्र के बेलपान गांव में रविवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के ही 52 वर्षीय देवलाल मरकाम ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार ठहराया है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: स्कूलों की छुट्टियां घोषित: दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट

पत्नी के अवैध संबंध बने मौत की वजह
ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, मृतक की पत्नी का लंबे समय से भाजपा नेता के बेटे के साथ अवैध संबंध था। कई बार देवलाल ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर समझाने की कोशिश की, लेकिन संबंध टूटे नहीं। लगभग एक माह पहले उसकी पत्नी आरोपी के साथ घर छोड़कर चली गई। इस घटना से आहत होकर देवलाल गहरे अवसाद में रहने लगा था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित

पुलिस ने किया मामला दर्ज, हस्तलिपि जांच होगी
सुबह ग्रामीणों ने उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका देखा और पुलिस को सूचना दी। तखतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सुसाइड नोट जब्त किया। अधिकारियों का कहना है कि नोट को हस्तलिपि जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Balrampur News:परीक्षा के पहले दिन ही स्कूल से नदारद रहे शिक्षक, शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि, “शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में सुसाइड नोट को जांच में शामिल किया गया है और जांच के बाद ही आरोपियों पर कार्रवाई होगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *