छत्तीसगढ़

Janjgir News: EOW की बड़ी कार्रवाई: अकलतरा में लिपिक के घर समेत 10 ठिकानों पर छापा, कोयला-शराब कारोबारियों पर शिकंजा

छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह ईओडब्ल्यू (EOW) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर जिले के 10 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे।

JANJGIR NEWS. छत्तीसगढ़ में रविवार सुबह ईओडब्ल्यू (EOW) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और जांजगीर जिले के 10 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे। अकलतरा में लिपिक जयचंद कोसले के घर DSP की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम ने रेड की और अहम दस्तावेज जब्त किए। जयचंद वर्तमान में रायपुर के एक कार्यालय में पदस्थ हैं और पिछली सरकार में सीएम सचिवालय में तैनात थे।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh news: नशे में स्कूल पहुँची महिला हेडमास्टर, टेबल पर पैर रखकर सोई; बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए, हुई सस्पेंड

जांजगीर के अंबेडकर चौक स्थित जयचंद कोसले के घर पर हुई छापेमारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, कोयला घोटाले से जुड़े दस्तावेजों की तलाश में यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: Raipur News: युवक कांग्रेस में अनुशासनहीनता पर सख्ती, मीटिंग से नदारद नेताओं को नोटिस

 

इसी तरह रायपुर के देवनगरी इलाके में शराब कारोबारी अवधेश यादव और बिलासपुर में कोयला कारोबारियों के यहां भी छापे मारे गए। दुर्ग जिले में भी दबिश दी गई है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: स्कूली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, पेड़ से भिड़ी गाड़ी, चालक फरार

ईओडब्ल्यू की इस संयुक्त कार्रवाई ने प्रदेश में कोयला और शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। दस्तावेज जब्त कर आगे की पूछताछ जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *