छत्तीसगढ़
Lions Club Utkarsh: डॉक्टर्स डे और सीए डे पर Lions Club Utkarsh द्वारा डॉ. अपर्णा मिश्रा एवं सीए राजेश अग्रवाल का सम्मान
डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर Lions Club Utkarsh द्वारा एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा और वित्तीय सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अपर्णा मिश्रा और सीए राजेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

LIONS CLUB UTKARSH BILASPUR. डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर Lions Club Utkarsh द्वारा एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सा और वित्तीय सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. अपर्णा मिश्रा और सीए राजेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. शकुंतला जितपुरे ने की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में क्लब की किशा अध्यक्ष डॉ. रश्मि जितपुरे मौजूद रहीं। इस अवसर पर क्लब की सक्रिय सदस्याएँ सुधा मरड़ा, भारती तिवारी, वीणा अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के समाज में योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि ये दोनों ही पेशे सेवा, समर्पण और ईमानदारी के प्रतीक हैं।
लायंस क्लब उत्कर्ष की ओर से इस प्रकार के प्रेरणादायक आयोजनों को समाज में सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम का समापन सम्मानितजनों को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर किया गया।