छत्तीसगढ़
Bilaspur News: गांजा तस्करी पर बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 20 किलो 100 ग्राम गांजा, कार और मोबाइल जब्त
बिलासपुर जिले की मस्तुरी पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक वैगन आर कार और मोबाइल भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 7 लाख 11 हजार रुपए आंकी गई है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले की मस्तुरी पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 20 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक वैगन आर कार और मोबाइल भी जब्त किया गया है। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 7 लाख 11 हजार रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा, पिता दिनेश वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी पंधी वर्मा मोहल्ला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS) के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि नीरज वर्मा नामक युवक ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लेकर जयरामनगर रलिया के रास्ते गनियारी (थाना कोटा) जा रहा है।
सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए तत्काल घेराबंदी कर रेड की योजना बनाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक मस्तुरी श्री एल.सी. मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने जयरामनगर एरमसाही रलिया तिराहा मोड़ के पास घेराबंदी की। वहां से एक ग्रे कलर की वैगन आर (CG 10 BQ 9133) आते दिखाई दी, जिसे पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते देख तत्काल रोका गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीरज वर्मा उर्फ मोनू बताया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(B), 29 के तहत गिरफ़्तार कर विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जप्ती का विवरण:
गांजा: 20 किलो 100 ग्राम, अनुमानित कीमत ₹2,01,000
मोबाइल (Realme): कीमत ₹10,000
वैगन आर कार: कीमत ₹5,00,000
कुल जप्ती मूल्य: ₹7,11,000
टीम में शामिल अधिकारी:
इस कार्रवाई में निरीक्षक हरिशचंद्र टांडेकर, उपनिरीक्षक सुजान जगत, गणेश राम महिलांगे, आरक्षक संजय बजारे, राकेश भारद्वाज, एसीसीयू टीम से प्रधान आरक्षक देवमुन पुष्प, आरक्षक अविनाश कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बिलासपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।