छत्तीसगढ़

Breaking News: मंगला के वार्ड 13 से निर्विरोध जीते भाजपा प्रत्याशी रमेश पटेल

ELECTION BREAKING NEWS BILASPUR. प्रदेश में एक ओर जहां नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। वहीं बिलासपुर जिले के मंगला क्षेत्र में वार्ड-13 से निर्विरोध चुनाव भाजपा के प्रत्याशी रमेश पटेल जीत गए है।

बता दें, बिलासपुर जिले के मंगला क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-13 से बिना निर्वाचन के ही जीत गए है। कांग्रेस से इनके सामने श्याम पटेल व नर्मदा पटेल का नाम था लेकिन दोनों के नामांकन फार्म में गड़बड़ी के चलते उनका फार्म रिजेक्ट हो गया। फार्म रिजेक्ट होते ही भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए है। इसके बाद ही यहां पर चुनाव नहीं होगा। इस जीत के बाद बीजेपी पार्षद के समर्थक विवेक सैनी व आयुष यादव सहित कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।

ये भी पढ़ेंःFlight Service:अब रायपुर से झारसुगुड़ा जाना होगा आसान, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा, जानें शेड्यूल

इस वार्ड में नहीं होगा चुनाव
मंगला के वार्ड 13 में कांग्रेस पार्टी के श्याम पटेल का नामांकन रद होने के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए है और बिना चुनाव के ही परिणाम आ गया है। इस वजह से अब आगामी 11 फरवरी को इस वार्ड में चुनाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ेंःCrime news: छात्रावास में आदिवासी नाबालिग से दो युवक कर रहे थे दुष्कर्म, जांच में हुआ खुलासा

सरपंच का चुनाव भी जीता था निर्विरोध
बता दें, मंगला क्षेत्र के वार्ड 13 के प्रत्याशी रमेश पटेल निर्विरोध पहली बार नहीं बल्कि दूसरी बार चुनाव जीते है। इससे पहले उन्हें सरपंच के तौर पर निर्विरोध चुना गया था। इस बार विरोधी पार्टी के प्रत्याशी के फार्म में गलती के कारण आयोग ने उनका फार्म रिजेक्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025: महाकुंभ संगम पर भगदड़ से 40 से अधिक की मौत, सैकड़ों घायल

इन प्रत्याशियों के भी फार्म रिजेक्ट
नामांकन के बाद से ही फार्म के जांच की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं मंगला क्षेत्र के वार्ड 13 के प्रत्याशी नर्मदा पटेल का नामांकन फार्म आयोग ने निर्हरित सूची में नाम शामिल होने से निरस्त कर दिया है। वहीं वार्ड 13 से ही श्याम पटेल का फार्म भी आरक्षित वर्ग के सीट पर जाति संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण निरस्त किया है। वार्ड 51 से राजकुमार साहू का फार्म अपूर्ण नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने के कारण निरस्त किया। वार्ड 52 से अनिता पाटिलल का भी अपूर्ण नाम निर्देशन के कारण फार्म रिजेक्ट हुआ। वार्ड 55 से शबनम बेगम का फार्म भी अपूर्ण नाम निर्देशन के कारण रिजेक्ट व वार्ड 68 की प्रत्याशी मीनाक्षी पटेल का भी फार्म अपूर्ण नाम व निर्देशन के कारण निरस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india