Raipur News:रायपुर स्टेशन से मासूम को लेकर गायब हुई महिला
रायपुर रेलवे स्टेशन से वर्षा ठाकुर की 2 साल की बेटी को लेकर एक अज्ञात महिला के फरार होने का मामला सामने आया है। बच्ची उस समय अपने पिता प्रशांत भट्ट के साथ थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद प्रशांत बच्ची को लेकर घर से निकला था। इसी दौरान स्टेशन परिसर में एक महिला बच्ची को उठाकर ले गई। पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद है।

RAIPUR NEWS. रायपुर रेलवे स्टेशन से वर्षा ठाकुर की 2 साल की बेटी को लेकर एक अज्ञात महिला के फरार होने का मामला सामने आया है। बच्ची उस समय अपने पिता प्रशांत भट्ट के साथ थी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद प्रशांत बच्ची को लेकर घर से निकला था। इसी दौरान स्टेशन परिसर में एक महिला बच्ची को उठाकर ले गई। पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद है।
घटना को 8 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला है। वर्षा ठाकुर और परिवार बदहवास हालत में हैं। पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई हैं।
CCTV में दिखा पूरा घटनाक्रम
फुटेज में देखा गया कि प्रशांत भट्ट टिकट काउंटर के पास खड़े थे। तभी एक अज्ञात महिला बच्ची के पास पहुंची, उसे गोद में उठाया और भीड़ का फायदा उठाते हुए स्टेशन से बाहर निकल गई। प्रशांत ने जब बच्ची को गायब पाया तो पूरी तरह घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की जांच जारी
- महिला की पहचान के लिए फुटेज को कई जिलों में भेजा गया
- RPF, GRP और चाइल्डलाइन मिलकर जांच कर रहे हैं
- शहर के प्रमुख स्थानों पर खोज अभियान
मां वर्षा ठाकुर की हालत बिगड़ी
वर्षा ठाकुर का रो-रोकर बुरा हाल है। वह हर दिन बेटी की तलाश में स्टेशन पहुंचती हैं। उनकी एक ही फरियाद—मेरी बेटी को ढूंढ दो… बस वह सुरक्षित मिल जाए।






