छत्तीसगढ़
Bilaspur News: स्व. कमल किशोर अग्रवाल की स्मृति में 41वीं पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता संपन्न
शहर के करोना चौक में रविवार को स्वर्गीय कमल किशोर अग्रवाल की पुण्य स्मृति में पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन लगातार 41 वर्षों से परंपरा के रूप में संपन्न हो रहा है, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इस ऐतिहासिक खेल परंपरा को जीवित रखते हैं।

BILASPUR NEWS. शहर के करोना चौक में रविवार को स्वर्गीय कमल किशोर अग्रवाल की पुण्य स्मृति में पारंपरिक मलखंभ मटकी प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह आयोजन लगातार 41 वर्षों से परंपरा के रूप में संपन्न हो रहा है, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर इस ऐतिहासिक खेल परंपरा को जीवित रखते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: बिलासपुर में पुलिस की लापरवाही, नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने थाने से फरार होने पर मचाई सनसनी
बता दें, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय दुबे, चेयरमैन सीएमडी कॉलेज उपस्थित रहे, वहीं सराफा संघ अध्यक्ष कमल सोनी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

प्रतियोगिता के दौरान युवाओं ने मानवीय पिरामिड बनाकर पारंपरिक मलखंभ मटकी फोड़ने का रोमांचक प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों की अद्भुत क्षमता और साहसिक खेल देखकर दर्शक उत्साह से झूम उठे और लगातार तालियों से उनका हौसला बढ़ाते रहे।
ये भी पढ़ेंः Raipur News:रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास
आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज में एकता, सहयोग और परंपराओं के संरक्षण का प्रतीक है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और लोक परंपराओं से जोड़ना है। विजेता टीम को ₹21,000 नगद राशि और व्यापारियों की ओर से आकर्षक उपहार प्रदान किए जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: वार्ड-43 में पार्षद सूर्य किशोर राज ने किया ध्वजारोहण, दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजक मंडल के अजित मिश्रा, बसंत शर्मा, लक्की यादव, रोनित राय, अंचल गुप्ता और सुजल शर्मा का विशेष सहयोग रहा। सदर बाजार के व्यापारियों ने भी पूरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।