छत्तीसगढ़
Bilaspur News: बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी दबिश, मचा हंगामा
शहर में एक बार फिर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतांजलि सिटी फेस-2 के गली नंबर 7 में स्थित एक मकान में रविवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान सभा स्थल पर लगभग 25-30 लोग मौजूद थे। मौके पर जमकर नारेबाजी और बहस भी हुई।

BILASPUR NEWS. शहर में एक बार फिर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गीतांजलि सिटी फेस-2 के गली नंबर 7 में स्थित एक मकान में रविवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी। इस दौरान सभा स्थल पर लगभग 25-30 लोग मौजूद थे। मौके पर जमकर नारेबाजी और बहस भी हुई।
ये भी पढ़ें: Vyapam Sub Engineer Exam: सख्त सुरक्षा और कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थी चिंतित, डार्क कपड़े पहनने वाली छात्रा को वापस भेजा, हर सेंटर पर जैमर और पुलिस तैनात
जानकारी के अनुसार, जिस मकान में सभा हो रही थी वह अरुंधति साहू नामक महिला का है, जो आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका बताई जा रही हैं। हिंदू संगठनों का आरोप है कि अरुंधति साहू लंबे समय से इस मकान में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण करवा रही हैं। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ विरोध जताया, बल्कि पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि मसीही समाज के कुछ लोग क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के लिए लोगों को नौकरी, पैसों और अन्य लालच देकर प्रभावित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 15 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से लोगों को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी | ED Raid at Bhupesh Baghel’s Residence in Bhilai
बताते चलें कि बिलासपुर क्षेत्र में बीते कुछ समय से हर रविवार को इस तरह की गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से इस तरह के आयोजनों पर सख्ती से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।