छत्तीसगढ़

Baloda Bazar News: कुत्ते का जूठा खाना खिलाया… छात्रों को 21 लाख मुआवजा बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक की घटना, 84 बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर

जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में 29 जुलाई 2025 को घटी घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को परोसा गया भोजन एक आवारा कुत्ते के जूठा कर देने के बाद भी परोसा गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए प्रभावित बच्चों को मुआवजा दिया है। 84 बच्चों के खाते में 21 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।

BALODA BAZAR NEWS.  जिले के पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में 29 जुलाई 2025 को घटी घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को परोसा गया भोजन एक आवारा कुत्ते के जूठा कर देने के बाद भी परोसा गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद शासन ने कार्रवाई करते हुए प्रभावित बच्चों को मुआवजा दिया है। 84 बच्चों के खाते में 21 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है।

ये भी पढ़ें: Gariyaband News:गरियाबंद के भाजपा नेता महेश कश्यप को पांच साल की सजा, नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में कोर्ट का फैसला

कैसे हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक, स्कूल में जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाएं बच्चों को भोजन परोस रही थीं। तभी एक आवारा कुत्ता किचन में रखी सब्जी को जूठा कर गया। कुछ बच्चों ने यह देखा और शिक्षकों को बताया। शिक्षकों ने महिलाओं को सब्जी परोसने से मना भी किया, लेकिन महिलाओं ने यह कहकर इनकार कर दिया कि कुत्ते ने सब्जी को जूठा नहीं किया है। इसके बाद 84 बच्चों को वही सब्जी परोस दी गई।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: रास-डांडिया में बॉलीवुड का तड़का: 27 सितंबर को नेहा धूपिया करेंगी शिरकत

परिजन पहुंचे स्कूल
जब यह बात परिजनों को पता चली तो वे स्कूल पहुंच गए। पूछताछ के बाद पालक और ग्रामीण बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज की एक-एक डोज लगाई।
जांच में सामने आई लापरवाही
स्कूल में कुल 250 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें से 84 ने यह जूठा भोजन खाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए 2 अगस्त को एसडीएम दीपक निकुंज, बीईओ नरेश वर्मा सहित अधिकारी स्कूल पहुंचे। उन्होंने बच्चों, पालकों, शिक्षकों और समिति के लोगों के बयान दर्ज किए और खुद भी स्कूल का खाना खाया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: पूर्वजों की याद दिलाती है मारवाड़ी भाषा, बच्चों ने रखी कोचिंग सेंटर खोलने की मांग

सरकार का कदम
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने प्रभावित बच्चों के खाते में मुआवजा राशि जमा कर दी। शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे से इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india