छत्तीसगढ़
Bilaspur News: मुन्ना भाई के जबरा फैन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य नगरी चौक में मंगलवार को फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

BILASPUR NEWS. मध्य नगरी चौक में मंगलवार को फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने के नाम पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: प्राइवेट स्कूलों की फीस तय कर सकती है राज्य सरकार: हाईकोर्ट ने फीस रेगुलेशन एक्ट 2020 को माना संवैधानिक, एसोसिएशन की याचिका खारिज
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चित्तू अवस्थी (उम्र 52 वर्ष), निवासी मध्य नगरी चौक, ने सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के आयोजन कर आम लोगों के आवागमन में बाधा पहुंचाई। भीड़ जमा कर पटाखे फोड़े गए और लाउडस्पीकर के ज़रिए शोर मचाया गया, जिससे यातायात और स्थानीय नागरिकों को परेशानी हुई।
ये भी पढ़ें: Raighar News:पूर्व विधायक के भाई की हत्या का सनसनीखेज खुलासा: जेल में बंद कैदी की पत्नी से अवैध संबंध बना हत्या की वजह, तीन आरोपी गिरफ्तार
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 285 BNS के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है। साथ ही पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।