छत्तीसगढ़

Journalist mukesh chandrakar murder case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियां मिलीं बिखरी, परिजनों ने की एसपी से शिकायत

JOURNALIST MUKESH CHANDRAKAR MURDER CASE BIJAPUR NEWS. पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या चचेरे भाइयों ने की थी। इस मामले में लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक मुख्य आरोपी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच पुलिस को जांच में कई नई बातें भी पता चल रही है। ऐसे में इसी बीच परिजनों ने एसपी से मुकेश चंद्राकर के अस्थियों के बिखरे होने की शिकायत की है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: नवजात शिशु का आधा कटा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बता दें, अभी पत्रकार की अस्थियों का विसर्जन नहीं हो सकता है और अस्थियों से भर कलश टूटा मिला है। मुकेश की अस्थियों का आज यानी 13 जनवरी को कलेश्वरम में विसर्जन होना था। परिजन जब मुक्तिधाम में अस्थि कलश लेने पहुंचे तो वो वहां नहीं था। आस-पास खोजा तो कुछ दूरी पर अस्थि कलश फूटा मिला और अस्थियां बिखरी हुईं थी। परिजनों ने अस्थियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में परिजनों ने बीजापुर एसपी से शिकायत की है। सड़क गड़बड़ी के मामले को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। इसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश, दिनेश और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने पत्रकार की हत्या करवा दी थी।

ये भी पढ़ेंःBNI VYAPAR MELA: मेले में दिखा मिनी भारत का नजारा, मेले में उमड़ी हजारों की संख्या में भीड़

इस घटना के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बाद अस्थियों को एक घड़े में रखकर उसे मुक्तिधाम के ही पेड़ में डाल से बांध दिया था। सोमवार को जब परिजन अस्थियों को लेने के लिए पहुंचे तो देखा कि दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। निर्धारित स्थल से 50 मीटर दूर घड़े को तोड़कर अस्थियां जमीन में फेंक दी गईं। मुकेश की अस्थियों से भरे कलश को तोड़कर मैदान में बिखेर दिए जाने से परिजनों व पत्रकारों में विरोध शुरू हो गया।

ये भी पढ़ेंःMahakumbhmela 2025: कुंभ मेला में पहला शाही स्नान मकर संक्राति पर, जानिए स्नान विधि और मुहूर्त

परिजनों के मुताबिक मुकेश की अस्थियों को कलेश्वरम में विसर्जन किया जाना था, जिसके लिए मुक्तिधाम के पास जब अस्थि कलश लेने पहुंचे तो अस्थि कलश गायब था। वहीं, उसकी खोजबीन करने पर 50 मीटर दूरी पर कलश टूटी और अस्थियां बिखरी पड़ी थी। मामले को लेकर दक्षिण बस्तर पत्रकार संघ के साथ ही बस्तर जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने बीजापुर एसपी से शिकायत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india