छत्तीसगढ़

Election News Marwahi: वाह रे चुनाव…मरे हुए युवक के नाम पर किसी ने कर दिया मतदान, रिटर्निंग ऑफिसर से की शिकायत

कई बार मतदान के दौरान गड़बड़ी के मामले सामने आते रहते है। एक मामला गौरेला में भी सामने आया है। जहां पर मृत युवक के नाम पर किसी ने मतदान कर दिया है। गौरेला पेंड्रा मुंगेली जिला के वार्ड क्रमांक-2 में मृत युवक अशोक साठे के नाम से किसी ने मतदान कर दिया है।

ELECTION NEWS MARWAHI. नगर निगम चुनाव के लिए मतदान मंगलवार हो रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए मतदाताओं को अपनी ओर करने के प्रयास में नजर आ रहे हैं। कई बार मतदान के दौरान गड़बड़ी के मामले सामने आते रहते है। एक मामला गौरेला में भी सामने आया है। जहां पर मृत युवक के नाम पर किसी ने मतदान कर दिया है। गौरेला पेंड्रा मुंगेली जिला के वार्ड क्रमांक-2 में मृत युवक अशोक साठे के नाम से किसी ने मतदान कर दिया है। मतदान किसने किया यह भी पता नहीं चला। इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की गई है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: नसबंदी के लिए महिला को भेजा मध्यप्रदेश, नसबंदी के दौरान हो गई मौत, जानें पूरा मामला

बता दें, मामला प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के वार्ड क्रमांक-2 का है। यहां पर मतदाता सूची में आकाश साठे नाम के युवक जो की मर चुका है। उसके नाम से किसी ने मतदान कर दिया है। इसकी जानकारी मतदाता सूची को देखते हुए ध्यान आया। ऐसे में इस वार्ड से कांग्रेस के उम्मीदवार नीरज साहू और गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अशोक शर्मा ने इसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर से की है और जांच करने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ेंःElection News Bilaspur:नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं में उत्साह, कहीं बिगड़े मशीन तो कहीं लगी लंबी कतार

पहले भी आए है ऐसे मामले
मृत व्यक्तियों के नाम पर मतदान करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसे मामले लगभग हर चुनाव में किसी न किसी क्षेत्र में देखने को मिलता है। इस तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए निर्वाचन आयोग को ज्यादा-ज्यादा सख्ती बरतनी चाहिए साथ ही किसी भी व्यक्ति के आईडी को भी चेक करना चाहिए। साथ ही मतदान केन्द्रों में हो सके तो जांच के लिए और भी अधिक व्यवस्था की जानी चाहिए।

ये भी पढ़ेंःMahkumbh News 2025:प्रयागराज के स्टेशन को बंद करने की खबर निकली अफवाह, खुद DRM ने दी है जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india