Dhamtari News:SIR प्रक्रिया पर सचिन पायलट का बड़ा बयान: मतदाताओं के नाम नाजायज़ तरीके से काटे गए तो कांग्रेस करेगी संघर्ष
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची की SIR (स्पेशल इनटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आशंका जताई है। धमतरी में संविधान बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट कहा कि यदि मतदाताओं के नाम अवैध तरीके से हटाए गए तो पार्टी सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक कड़ा विरोध करेगी।

DHAMTARI NEWS. छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची की SIR (स्पेशल इनटेंसिव रिविजन) प्रक्रिया को लेकर कांग्रेस ने गंभीर आशंका जताई है। धमतरी में संविधान बचाओ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने स्पष्ट कहा कि यदि मतदाताओं के नाम अवैध तरीके से हटाए गए तो पार्टी सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक कड़ा विरोध करेगी।
धमतरी में बस्तर जाते समय कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दीपक बैज और चरणदास महंत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि SIR प्रक्रिया बेहद संवेदनशील है और इसका दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
नाम काटे गए तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी” – पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम नाजायज़ तरीके से हटाए गए, गरीब, आदिवासी, किसान और पिछड़े वर्ग के लोगों को मताधिकार से वंचित किया गया, तो कांग्रेस हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में भी बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम हटाए गए थे और ऐसा दोबारा कहीं नहीं होना चाहिए।
कांग्रेस ने बनाई निगरानी टीमें
पायलट ने बताया कि SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस ने जिला और ब्लॉक स्तर पर टीमें गठित की हैं कार्यकर्ताओं को BLO के साथ घर-घर जाकर नामों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं






