छत्तीसगढ़

Raipur News: PCC चीफ दीपक बैज का आरोप: BJP नेताओं ने खरीदी सैकड़ों एकड़ जमीन, सरकार से मांगा स्पष्टीकरण—गाइडलाइन बढ़ोतरी को बताया तानाशाही फैसला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं पर बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दामाखेड़ा के आगे 300 एकड़ और नवा रायपुर में 250 एकड़ से अधिक जमीन किस नेता ने खरीदी है, सरकार इस पर जवाब दे और तत्काल जांच कराए।

RAIPUR NEWS. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं पर बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दामाखेड़ा के आगे 300 एकड़ और नवा रायपुर में 250 एकड़ से अधिक जमीन किस नेता ने खरीदी है, सरकार इस पर जवाब दे और तत्काल जांच कराए।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:10वीं का छात्र 12 दिन से लापता: स्कूल जाने निकला फिर गायब, रेलवे स्टेशन के पास मिली स्कूटी

पत्रकारों से चर्चा करते हुए बैज ने कहा कि राज्य में डीजी कॉन्फ्रेंस आयोजित हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री शामिल होंगे, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार पिछले 6 महीने से स्थायी डीजी नियुक्त नहीं कर पाई है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

बैज ने आरोप लगाया कि सरकार स्वयं मान रही है कि राज्य में पाकिस्तान से ड्रग्स की एंट्री, और बांग्लादेशी-पाकिस्तानी घुसपैठ हो रही है। प्रदेश में अपराध, हत्या, बलात्कार और चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि “एसपी और कलेक्टर कार्यालय तक जला दिए जाते हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री को डीजी–आईजी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी चर्चा करनी चाहिए।”

ये भी पढ़ें:Sukma News: शाह के दौरे के बीच बड़ा नक्सली सरेंडर: झीरम हमले का मास्टरमाइंड चैतू समेत 10 माओवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटे

जमीन की नई गाइडलाइन दरों पर बैज ने कहा कि 10 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि सरकार का तानाशाही निर्णय है। इससे जमीन का कारोबार प्रभावित होगा, गरीब-किसान और मध्यवर्गीय परिवार जमीन खरीदने में असमर्थ होंगे और उद्योगों को भी बड़े नुकसान का खतरा है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:रील्स की दीवानगी बना रही सड़कें खतरनाक, बिलासपुर में कार की छत पर स्टंट, ड्रोन से शूट—पुलिस ने तुरंत दबोचे

उन्होंने कहा कि भवन निर्माण बंद होने से सीमेंट, स्टील, गिट्टी, ईंट-भट्ठा, हार्डवेयर, बिजली सामग्री और फर्नीचर सेक्टर में मंदी आएगी। मजदूरों को भी बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। बैज ने आरोप लगाया कि गाइडलाइन बढ़ाने के पीछे सरकार का उद्देश्य “अपने भ्रष्टाचार के पैसे को सफेद करना” है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india