छत्तीसगढ़
Balrampur News:परीक्षा के पहले दिन ही स्कूल से नदारद रहे शिक्षक, शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर
बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला लोफरी में आज त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन दोनों शिक्षक स्कूल से नदारद रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षक तय समय से करीब दो घंटे तक स्कूल नहीं पहुंचे। इस दौरान बच्चे परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे और घंटों इंतजार करते रहे।

BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक शाला लोफरी में आज त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन दोनों शिक्षक स्कूल से नदारद रहे। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन शिक्षक तय समय से करीब दो घंटे तक स्कूल नहीं पहुंचे। इस दौरान बच्चे परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचे और घंटों इंतजार करते रहे।
ये भी पढ़ें: Raipur News: स्कूलों की छुट्टियां घोषित: दशहरा-दिवाली पर 16 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें लिस्ट
बच्चों के परिजनों ने जब यह हालत देखी तो उन्होंने मौके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में बच्चे खुद कह रहे हैं कि शिक्षक परीक्षा लेने नहीं पहुंचे हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला लोफरी में कक्षा पहली से आठवीं तक पढ़ाई होती है। त्रैमासिक परीक्षा की शुरुआत के पहले ही दिन शिक्षकों की अनुपस्थिति ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ की तस्वीर सामने रख दी है।
ये भी पढ़ें: Raipur News:नान घोटाला केस: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने रायपुर की विशेष कोर्ट में किया तीसरी बार सरेंडर
बलरामपुर में पहले भी शराबी शिक्षक की करतूत उजागर
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले बलरामपुर के प्राथमिक शाला रूपपुर में भी एक शिक्षक की करतूत चर्चा का विषय बनी थी। शिक्षक मनमोहन सिंह शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंच गया था। इस दौरान उसने स्कूल परिसर में हंगामा भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तत्काल उसे निलंबित कर दिया था।