छत्तीसगढ़

Bilaspur News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

महिला संबंधी अपराध के एक मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

BILASPUR NEWS. महिला संबंधी अपराध के एक मामले में सरकंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ेंः BIlaspur News: षष्ठम् दिवस कथा में गूँजा कृष्ण–सुदामा की मित्रता का अमर गीत

जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने 10 अगस्त 2025 को थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी जान-पहचान के युवक कान्हा यादव उर्फ कान्हा कौशल ने डराकर और जान से मारने की धमकी देकर शादी का झांसा दिया तथा लगातार शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण किया।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः चौकी जूनापारा द्वारा “राखी विथ खाकी” का संदेश एवं साथ ही आवारा बेसहारा पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को 11 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:”नाम-स्मरण से मिटे अंधकार, प्रह्लाद भक्ति बनी अमर मिसाल”-आचार्य संदीप तिवारी

आरोपी की पहचान कान्हा कौशल उर्फ कान्हा यादव (27 वर्ष), पिता राजेन्द्र कौशल, निवासी प्रभात चौक, चिंगराजपारा, सरकंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *