छत्तीसगढ़

Durg News: भिलाई की नीलम वर्मा का हिंदवी कविता कैंपस में चयन

भिलाई की नवोदित कवयित्री नीलम वर्मा का चयन रायपुर में आयोजित होने वाले चौथे हिंद युग्म उत्सव के अंतर्गत होने वाले हिंदवी कैंपस कविता पाठ हेतु किया गया है। यह आयोजन आगामी 20-21 सितंबर को किया जाएगा।

DURG NEWS. भिलाई की नवोदित कवयित्री नीलम वर्मा का चयन रायपुर में आयोजित होने वाले चौथे हिंद युग्म उत्सव के अंतर्गत होने वाले हिंदवी कैंपस कविता पाठ हेतु किया गया है। यह आयोजन आगामी 20-21 सितंबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Kawardha News:कवर्धा में 75 लोगों की हिंदू धर्म में वापसी, विधायक भावना बोहरा ने पैर धोकर घर वापसी कराया

नीलम वर्मा उत्सव के प्रथम दिन, 20 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय सभा गृह, रायपुर में अपनी कविताओं का पाठ प्रस्तुत करेंगी।

ये भी पढ़ें: Raipur News: छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव होंगे IAS विकास शील, मनीला से बुलाने GAD ने भेजा पत्र

हिंदवी कविता कैंपस का आयोजन बीते चार वर्षों से लगातार किया जा रहा है और यह रायपुर में 21वां आयोजन होगा। इस मंच का उद्देश्य नई पीढ़ी की रचनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा को सामने लाना है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: तोरवा में माता रानी का भव्य आगमन शोभायात्रा 18 सितंबर को

वर्तमान में नीलम वर्मा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में शोधार्थी हैं तथा उनका शोध केंद्र शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *