छत्तीसगढ़

Bilaspur News:भरारी में दोस्ती पर मोबाइल गेम का कहर: 13 साल के चिन्मय की गला दबाकर हत्या, 15 दिन बाद खंडहर स्कूल से मिला शव

बिलासपुर जिले के भरारी गांव में मोबाइल गेम की लत ने दोस्ती और मासूमियत, दोनों को निगल लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या उसके ही नाबालिग दोस्त ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने मोबाइल गेम खेलने के लिए फोन देने से मना कर दिया था।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के भरारी गांव में मोबाइल गेम की लत ने एक मासूम की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक, 13 वर्षीय चिन्मय सूर्यवंशी की हत्या उसके ही परिचित 19 वर्षीय छत्रपाल सूर्यवंशी ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसने मोबाइल गेम खेलने के लिए फोन देने से मना कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:20 दिन में ठप हुई बिलासपुर की सिटी बस सेवा, हाई कोर्ट ने जताई नाराज़गी, परिवहन सचिव को याचिका पर बुलाया

बता दें, घटना 31 जुलाई की शाम की है। चिन्मय अचानक घर से लापता हो गया। परिजनों ने देर रात तक हर जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थक-हारकर उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गांव के लोग और रिश्तेदार लगातार उसकी खोज में जुटे रहे। चिन्मय को खोजने के लिए पोस्टर और सोशल मीडिया पर अपील की गई। परिजनों ने भावुक होकर जो भी उसका पता बताएगा उसे 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः Flag Hoisting Rules: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर तिरंगा फहराने के नियम; Flag Hoisting Guidelines, Fine और सजा से जुड़ी पूरी जानकारी

15 दिन बाद बदबू से खुला राज
15 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला। फिर 14 अगस्त को भरारी गांव के पुराने खंडहर पड़े स्कूल से अचानक तेज बदबू आने लगी। आसपास के लोग वहां पहुंचे तो अंदर लाश पड़ी देख दंग रह गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में शव की पहचान चिन्मय के रूप में हुई। शव काफी हद तक सड़ चुका था।

ये भी पढ़ेंः Ambikapur News:बाइक चलाते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक, खड़ी कार से टकराने पर हुई मौत, एंबुलेंस व पुलिस की लापरवाही से आक्रोश

हत्या की वजह – मोबाइल गेम
जांच में खुलासा हुआ कि चिन्मय और आरोपी दोस्त दोनों को मोबाइल गेम का शौक था। घटना वाले दिन आरोपी ने चिन्मय से मोबाइल मांगा, लेकिन चिन्मय ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर कहासुनी हुई और गुस्से में आकर आरोपी ने उसका गला दबा दिया। इसके बाद शव को खंडहर स्कूल में छिपा दिया, ताकि कोई संदेह न हो।
गांव में सदमा, पुलिस की अपील
पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी छत्रपाल सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है। इस वारदात ने पूरे गांव को हिला दिया है। लोग हैरान हैं कि बच्चों में गेमिंग की लत इतनी खतरनाक रूप ले सकती है। पुलिस ने कहा है कि इस तरह के मामलों से बचने के लिए अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों और दोस्ती के दायरे पर निगरानी रखनी चाहिए। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *