छत्तीसगढ़
Bilaspur News:”नदी पार कर पढ़ाई का सफर! टूटी पुलिया पर HC सख्त, बोला- बच्चों की जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”
बस्तर जिले में टूटी पुलिया से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर छात्र-छात्राओं को जान जोखिम में डालकर रोजाना नदी पार करनी पड़ रही है। इसका संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।

BILASPUR/BASTAR NEWS.बस्तर जिले में टूटी पुलिया से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर छात्र-छात्राओं को जान जोखिम में डालकर रोजाना नदी पार करनी पड़ रही है। इसका संज्ञान लेते हुए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई है और राज्य सरकार से जवाब तलब किया है।
ये भी पढ़ें: Raipur News: AI तकनीक से बनी गणेश प्रतिमा पर विवाद, रायपुर में पहली FIR दर्ज
जानकारी के मुताबिक, पुलिया टूटने के कारण ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को रोजाना नदी के तेज बहाव से गुजरना पड़ता है। कई बार हादसे की स्थिति भी बन चुकी है। इस गंभीर समस्या पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि बच्चों की जान को खतरे में डालकर पढ़ाई करवाना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें: Raipur News: AI Ganesh मूर्ति पर विवाद – रायपुर में हिन्दू संगठन का जमकर प्रदर्शन।
अदालत ने संबंधित विभाग को फटकार लगाते हुए पूछा है कि अब तक इस पुलिया की मरम्मत या वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई। साथ ही स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: ट्रेन से ITBP जवानों का बैग गायब, हथियार और नकदी चोरी
ग्रामीणों ने भी पुलिया को शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि बरसात में स्थिति और भयावह हो जाती है और रोजाना बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है।