छत्तीसगढ़

Jagdalpur news: सुकमा में सड़क पर दो बहनों की भिड़ंत; संपत्ति विवाद में बाल खींचे, लात मारी और जमीन पर पटका।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में संपत्ति विवाद को लेकर दो सगी बहनों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। रिश्तेदार लड़ाई रोकने की बजाय उन्हें उकसाते रहे। मामला थाने तक पहुंचा और दोनों पक्षों पर काउंटर FIR दर्ज हुई।

 

Jagdalpur news: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जमीनी बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि दो सगी बहनें बीच सड़क पर ही भिड़ गईं। मामला पटनमपारा क्षेत्र का है, जहां फरीदा बेगम और नसीमा बानो नाम की बहनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचती रहीं और जमीन पर पटककर मारपीट करती दिखीं। पूरा घटनाक्रम वीडियो में कैद हो गया, जिसमें परिजन लड़ाई रोकने के बजाय उन्हें और भड़काते नज़र आए।

सड़क पर मारपीट का नजारा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाएं जमीन पर गिरकर एक-दूसरे के बाल खींच रही थीं। नसीमा की भांजी उन्हें छुड़ाने की कोशिश कर रही थी, वहीं एक महिला रिश्तेदार लात मारते हुए भी नजर आई। पास खड़े पुरुष रिश्तेदार लगातार उकसा रहे थे और एक शख्स यहां तक कहता सुना गया – “आज ही खत्म कर दो।”

पीड़िता का आरोप

नसीमा बानो ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पिता की मृत्यु के बाद जमीन का बंटवारा हो चुका है, लेकिन उनकी बहन फरीदा बेगम, बेटी नाजिया और अन्य परिजन अब पूरा हिस्सा मांग रहे हैं। नसीमा ने बताया कि कुछ दिन पहले बहन और भांजी ने घर में घुसकर उनकी मां को भी मारा-पीटा।

“पुलिस को बुलाओ” चिल्लाती रही महिला

पीड़िता ने बताया कि झगड़े के दौरान रिश्तेदारों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया था। सड़क पर पटकने के बाद वे पुलिस को बुलाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन परिवार के लोग इसे “घरेलू मामला” बताते हुए किसी को थाने तक जाने से रोकते रहे।

काउंटर FIR दर्ज

घटना का वीडियो रिश्तेदारों में से ही एक ने बनाया। शिकायत के बाद नसीमा बानो ने पुलिस से लिखित रूप में कार्रवाई की मांग की। वहीं, दूसरी ओर आरोपी पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई। नतीजतन, पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर FIR दर्ज की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *