छत्तीसगढ़

Jagadalpur News: बहन को छेड़ा तो भाई ने ले ली जान, 3 नाबालिगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा

जगदलपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक करण बघेल की हत्या दशहरा पारा इलाके में की गई। आसपास के इलाके में खून से सने पैरों के निशान मिले हैं।

JAGDALPUR NEWS. जगदलपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक करण बघेल की हत्या दशहरा पारा इलाके में की गई। आसपास के इलाके में खून से सने पैरों के निशान मिले हैं।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News: दो दिन बाद मिला चचेई डैम में डूबे युवक का शव

पुलिस के मुताबिक, दशहरा पारा के पास एक युवती अंडा का ठेला लगाती थी। 4 अक्टूबर की रात करण बघेल (मृतक) उसी ठेले पर गया था। वहां युवती का भाई राहुल यादव भी मौजूद था। करण ने युवती से माचिस मांगी, लेकिन युवती ने देने से मना कर दिया। इसी बात पर करण ने युवती को गाली दे दी और अश्लील टिप्पणी कर दी।

इससे नाराज होकर युवती के भाई राहुल का करण से विवाद हो गया। कुछ देर बाद राहुल ने अपने 3 नाबालिग दोस्तों को बुला लिया। वे चाकू और लाठी लेकर मौके पर पहुंचे। चारों ने मिलकर पहले करण की पिटाई की और फिर दशहरा पारा परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोद दिया।

ये भी पढ़ें:कोरबा मेडिकल कॉलेज में सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप: चेकअप के बहाने ट्रेनी डॉक्टर से की अश्लील हरकत, FIR दर्ज

मौके पर ही तोड़ दिया दम

हमले के बाद करण लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। देर रात करीब 1:30 बजे हत्या की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई।

ये भी पढ़ें:Janjgir News:डकैती की साजिश नाकाम: NSUI नेता समेत पांच गिरफ्तार, सियासत में मचा बवाल

पुलिस जांच जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके से खून के नमूने, खून से सने पैरों के निशान और चाकू के निशान बरामद किए हैं। पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में मामला बहन से बदसलूकी के बाद बदले की भावना से की गई हत्या का लग रहा है। पुलिस जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india