धर्म आध्यात्मछत्तीसगढ़
Raksha Bandhan festival: भाई–बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व 9 को
आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार, इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह दिन भाई–बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। आचार्य संदीप तिवारी का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन भाई–बहन दोनों को यथाशक्ति दान–पुण्य करना चाहिए और परिवार में प्रेम व एकता का संकल्प लेना चाहिए।

RAKSHA BANDHAN FESTIVAL.आचार्य संदीप तिवारी के अनुसार, इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त 2025, शनिवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह दिन भाई–बहन के अटूट प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के वचन का प्रतीक है। आचार्य संदीप तिवारी का कहना है कि रक्षाबंधन के दिन भाई–बहन दोनों को यथाशक्ति दान–पुण्य करना चाहिए और परिवार में प्रेम व एकता का संकल्प लेना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः CG High Court News: बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना परोसे जाने पर हाईकोर्ट सख्त: कहा- रेबीज का इलाज नहीं, भोजन गरिमा से मिले
पर्व का महत्व:
रक्षाबंधन केवल एक धार्मिक उत्सव ही नहीं, बल्कि यह आत्मीय रिश्तों का उत्सव है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी दीर्घायु, सुख और समृद्धि की कामना करती है, और भाई उसकी रक्षा का संकल्प लेता है।
पुराणों के अनुसार, द्रौपदी ने श्रीकृष्ण की उंगली से रक्त बहने पर अपनी साड़ी का टुकड़ा बांधा था, जिसे उन्होंने आजीवन उसकी रक्षा का वचन माना। राखी का धागा केवल रेशम का नहीं होता, यह विश्वास, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:आर्किटेक्ट” टाइटल के दुरुपयोग पर बिलासपुर से सख्ती शुरू, IIA ने दी चेतावनी – बिना COA पंजीयन वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
शुभ मुहूर्त:
राखी बांधने का समय: प्रातः 09:15 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक (अभिजीत मुहूर्त सहित)
राहुकाल: प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक, इस समय में राखी न बांधें
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 9 अगस्त को प्रातः 06:28 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त: 9 अगस्त को रात 08:45 बजे