छत्तीसगढ़

Bilaspur News:अग्रसेन जयंती पर विधायक अमर अग्रवाल हुए शामिल, समाज की विभूतियों को किया सम्मानित

महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कुंदन पैलेस में भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज की महिला समिति, नवयुवक समिति के पदाधिकारियों व प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। विधायक ने समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया।

BILASPUR NEWS.महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर कुंदन पैलेस में भव्य आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर समाज की महिला समिति, नवयुवक समिति के पदाधिकारियों व प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया। विधायक ने समाज की पत्रिका का विमोचन भी किया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कलेक्टर ने जारी की तबादला सूची, बिलासपुर जिले में तहसीलदारों की नई पदस्थापना

कार्यक्रम में 15 विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 300 से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही शहर के विभिन्न 11 समाजों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को “अग्रवाल रत्न” सम्मान व गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: Raipur News:नान घोटाला केस: रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला ने रायपुर की विशेष कोर्ट में किया तीसरी बार सरेंडर

आनंद अग्रवाल को मिला “अग्रवाल रत्न” सम्मान
समाज सेवा के लिए अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को इस वर्ष “अग्रवाल रत्न सम्मान” प्रदान किया गया। उन्हें गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। आनंद अग्रवाल लंबे समय से जरूरतमंदों के लिए भोजन, वस्त्र वितरण, पौधारोपण और मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार जैसे कार्य कर रहे हैं।
भव्य सामाजिक पहल
समाज की शिक्षण समिति ने जल्द ही महाविद्यालय शुरू करने की घोषणा की। रायपुर रोड पर 101 कमरों का विशाल भवन व 250 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा वाला बड़ा प्रोजेक्ट भी तेजी से बन रहा है। वहीं समाज ने भारतीय नगर मुक्तिधाम का रखरखाव अपने जिम्मे लेते हुए गार्डन, सड़क, शेड और पार्किंग की व्यवस्था की पहल की है।
समारोह में शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथालिया, अनिल अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, सुनील सुल्तानिया, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व समाजजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: New Delhi News:छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया होंगे BCCI के नए संयुक्त सचिव, राजीव शुक्ला ने किया पैनल का ऐलान

विशेष आकर्षण रहा कि अग्रसेन जयंती कार्यक्रम स्थल पर विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन भी समाज के लोगों ने केक काटकर मनाया। उन्होंने सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई दी और कहा कि “महाराजा अग्रसेन के आदर्श हमें समाज सेवा और एकता की प्रेरणा देते हैं।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *