छत्तीसगढ़

Kawardha News: कवर्धा में ट्रक-कार की भिड़ंत, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

कवर्धा में आज शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चिल्फी थाना अकलघरिया के पास, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही कार और रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

KAWARDHA NEWS: कवर्धा में आज शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। चिल्फी थाना अकलघरिया के पास, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही कार और रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक की जोरदार टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: CBI चार्जशीट के बाद कांग्रेस का वार: “भाजपा ने बिरनपुर हिंसा को सियासी रंग दिया, अब सच सामने है

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कार में सवार एक ड्राइवर, तीन शिक्षिकाएँ और एक अन्य व्यक्ति की मौत हुई। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोग कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे और आज रात बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे। इसके लिए उन्होंने बोलेरो बुक की थी।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:पिकनिक का मज़ा बना मातम: दोस्तों के साथ चचेई डैम गया युवक नहाते वक्त डूबा

कवर्धा की अगरी में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग

आज कवर्धा के अगरी गांव में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन टीम देर से पहुंची। तब तक आग ने फैक्ट्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और आसमान में धुआँ के बड़े-बड़े गुब्बारे फैल गए।

ये भी पढ़ें:CIMS में हंगामा: शराब के नशे में धुत भीड़ ने डॉक्टरों पर किया हमला, महिला पीजी को दी जान से मारने की धमकी

सौभाग्य रहा कि पास ही पेट्रोल पंप होने के बावजूद कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। फैक्ट्री रायपुर के एक कारोबारी की बताई जा रही है, जिन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दमकल टीम आग पर काबू पाने में जुटी है और दशरंगपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *