छत्तीसगढ़

Crime News: जंगल में शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, पत्थर कुचला सिर, जानिए पूरा मामला

मामला बलरामपुर जिले का है। जानकारी के मुताबिक प्रेमिका का नाम दिव्या पैकरा उम्र 18 वर्ष वह चैनपुर गांव की रहने वाली थी। प्रेमी का नाम रविशंकर पैकरा उम्र 34 वर्ष है वह भी चैनपुर का ही निवासी है। कुछ सालों से उन दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था।

CRIME NEWS BALRAMPUR. हत्या व शारीरिक शोषण के मामले है कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में हर रोज एक मामला इस तरह का आता है। युवाओं की मानसिकता कितनी बदली है और शारीरिक शोषण का खेल करते हुए धोखा तक दे रहे हैं। बलरामपुर में शारीरिक शोषण कर हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है पहले प्रेमी ने प्रेमिका से जंगल में संबंध बनाया और बाद में उसी प्रेमिका का सिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। हत्या शादी करने के दबाव में करना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: चिटफंड कंपनी के नाम पर घोटाला कर 7 साल से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, पैसा डबल होने का दिया था झांसा

बता दें, मामला बलरामपुर जिले का है। जानकारी के मुताबिक प्रेमिका का नाम दिव्या पैकरा उम्र 18 वर्ष वह चैनपुर गांव की रहने वाली थी। प्रेमी का नाम रविशंकर पैकरा उम्र 34 वर्ष है वह भी चैनपुर का ही निवासी है। कुछ सालों से उन दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। इस मर्डर का खुलासा पुलिस ने 1 साल के बाद किया है। यह घटना 3 नवंबर 2023 की है। चैनपुर निवासी दिव्या उस दिन गांव में मेला देखने के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी।

ये भी पढ़ेंःEducation News: AU के छात्रों ने लिखा सचिव, उच्च शिक्षा विभाग को पत्र, जानिए क्या लिखा है पत्र में

इस पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी फिर 13 नवंबर को कतारी कोना जंगल में दिव्या पैकरा का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर्स ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर गहरी चोट को बताया। पुलिस ने मामले में धारा 302 का केस दर्ज किया। जांच में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो फाइल बंद कर दी गई थी।

इसके बाद वर्ष 2025 में एसपी वैभव बैंकर ने बंद फाइल को दोबारा खोलने का निर्देश दिया। इसके बाद जांच में पता चला कि दिव्या पैकरा का गांव के ही रविशंकर पैकरा के साथ अफेयर था। पुलिस ने प्रेमी रविशंकर को हिरासत में लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई। आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह किया। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने दिव्या पैकरा की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

ये भी पढ़ेंःViral audio: वाह रे डॉक्टर…सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए रिश्वत, जमकर वायरल हो रहा ऑडियो, जानिए पूरा मामला

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दिव्या के साथ उसका कुछ सालों से प्रेम-प्रसंग था। वह लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। उसे लेकर घर में विवाद होता था इसलिए उसने दिव्या पैकरा की हत्या की साजिश रची। दिव्या जब मेला से वापस लौट रही थी तब आरोपी ने उसे रास्ते में रोका और ऑटो में बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाले के पास ले गया। वहीं पर उसने दिव्या की हत्या कर उसे फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india