छत्तीसगढ़
Raipur News: शासकीयकरण की मांग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आज प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर उन्होंने कामकाज पूरी तरह बंद रखा और सरकार पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।

RAIPUR NEWS. शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आज प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर उन्होंने कामकाज पूरी तरह बंद रखा और सरकार पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ेंः Viral Video Bilaspur: स्कूली बच्चों से मजबूरन मजदूरी—बिलासपुर में पढ़ाई रुकवाई, खींचवाया रस्सा
प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वर्ष 2018 और 2023 के चुनावों से पहले सरकारों ने शासकीयकरण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया। बेहद कम मानदेय में काम करने वाली कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने कहा कि उनके कार्य को उचित सम्मान और सुविधा नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ेंः New pamban rail Bridge: रामेश्वरम नया पंबन ब्रिज तकनीकी समस्या से प्रभावित; पीएम मोदी के ₹550 करोड़ लागत वाले पुल पर ट्रेनें फंसीं, मरम्मत जारी
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका कल्याण संघ के बैनर तले हुए इस आंदोलन में सभी जिलों के सैकड़ों कार्यकर्ता और सहायिकाएं शामिल हुईं। जिला मुख्यालयों में ध्यानाकर्षण धरना देने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तत्काल शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने, मध्यप्रदेश की तर्ज पर हर वर्ष 10% मानदेय वृद्धि, पर्यवेक्षक भर्ती में आयु सीमा हटाने, 50% पदोन्नति का प्रावधान लागू करने और सहायिकाओं को 100% पदोन्नत करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द निर्णय नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।