छत्तीसगढ़
Raipur News:भूपेश बघेल ने ED रिमांड में बंद बेटे से की मुलाकात, केंद्र और अडानी पर लगाए गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद थीं। कोर्ट की अनुमति पर परिवार को 30 मिनट की मुलाकात का समय दिया गया था।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में बंद अपने बेटे चैतन्य बघेल से मिलने रायपुर स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी और बहू भी मौजूद थीं। कोर्ट की अनुमति पर परिवार को 30 मिनट की मुलाकात का समय दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Vyapam Sub Engineer Exam: सख्त सुरक्षा और कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थी चिंतित, डार्क कपड़े पहनने वाली छात्रा को वापस भेजा, हर सेंटर पर जैमर और पुलिस तैनात
मुलाकात के बाद भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और उद्योगपति गौतम अडानी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई अडानी के इशारे पर हो रही है। लेकिन कांग्रेस और मेरा परिवार न डरेगा, न झुकेगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि आज चैतन्य के दादा जीवित होते, तो उन्हें अपने पोते पर गर्व होता। उन्होंने यह भी बताया कि बेटे की गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का फोन आया था और उन्होंने पूरा समर्थन जताया।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी दबिश, मचा हंगामा
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिन लोगों से पहले ही पूछताछ हो चुकी है, उन पर उनके और बेटे का नाम लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मुलाकात के बाद भूपेश बघेल शहर जिला कांग्रेस के धरने में भी शामिल हुए, जो ईडी कार्रवाई के विरोध में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी | ED Raid at Bhupesh Baghel’s Residence in Bhilai
शराब घोटाले में नाम आने से मचा राजनीतिक भूचाल
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सामने आए 2100 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2019 से 2022 के बीच आबकारी नीति में किए गए बदलावों के जरिए यह बड़ा घोटाला अंजाम दिया गया। इस मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह 22 जुलाई तक ईडी रिमांड पर है।
इस प्रकरण में पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार का नाम आने से कांग्रेस पार्टी को भी गंभीर राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भूपेश बघेल ने इसे सत्ताधारी पार्टी की बदले की कार्रवाई करार दिया है।