छत्तीसगढ़
Bilaspur News: छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार तीन महीने से था फरार, हेडमास्टर की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा
शहर के एक शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक आखिरकार तीन महीने की फरारी के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी शिक्षक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया था, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था।

BILASPUR NEWS.शहर के एक शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक आखिरकार तीन महीने की फरारी के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। आरोपी शिक्षक राममूरत कौशिक पर छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप है। मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया गया था, लेकिन वह तभी से फरार चल रहा था।
ये भी पढ़ें: CGPSC भर्ती घोटाला: हाईकोर्ट का आदेश – दो माह में योग्य अभ्यर्थियों को दी जाए नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक, यह मामला स्कूल की छात्राओं द्वारा हेडमास्टर से की गई शिकायत के बाद सामने आया। हेडमास्टर ने उच्च अधिकारियों और पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक राममूरत कौशिक को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन कार्रवाई से बचने के लिए वह गायब हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई। उसे शहर के बाहरी इलाके से पकड़ा गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: संसाधन नहीं तो काम नहीं” के नारे पर छत्तीसगढ़ के तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का आंदोलन शुरू
स्थानीय लोगों में आक्रोश:
इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। अभिभावकों ने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि स्कूलों में पढ़ने वाली बच्चियां सुरक्षित महसूस कर सकें।
ये भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone 2026 Launch: अगले साल सितंबर में आ सकता है Apple का पहला मुड़ने वाला iPhone, जानिए क़ीमत।
प्रशासन सख्त:
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि किसी भी सूरत में छात्राओं की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।