छत्तीसगढ़

Raipur News: शराब घोटाले की गूंज पहुँची कांग्रेस दफ्तर तक, एसीबी ने पीसीसी को थमाया नोटिस

छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब सीधे राजनीतिक गलियारों तक पहुँच गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को नोटिस जारी कर दस्तावेज और वित्तीय जानकारी मांगी है।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच अब सीधे राजनीतिक गलियारों तक पहुँच गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को नोटिस जारी कर दस्तावेज और वित्तीय जानकारी मांगी है।

जानकारी के मुताबिक, PCC के अकाउंटेंट रहे देवेंद्र दड़सेना इस समय शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं। दड़सेना कोषाध्यक्ष रामगोपाल के करीबी बताए जाते हैं। अब ACB ने कांग्रेस दफ्तर से उनके कार्यकाल, लेन-देन और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:बढ़ती बिजली दरों के खिलाफ युवा कांग्रेस का हल्ला-बोल

 

अब तक एसीबी इस घोटाले में कई अधिकारियों और कारोबारियों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन पहली बार सीधे राजनीतिक संगठन से जानकारी मांगी गई है। इसे जांच का अहम मोड़ माना जा रहा है। एजेंसी यह जानना चाहती है कि कहीं घोटाले की रकम का इस्तेमाल राजनीतिक फंडिंग में तो नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी, लाइसेंसी बंदूक से सिर पर फायर

एसीबी की कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि कांग्रेस का असली चेहरा अब सामने आएगा। वहीं कांग्रेस नेताओं ने पलटवार करते हुए कहा कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और पार्टी जांच में पूरा सहयोग करेगी।

ये भी पढ़ें: Viral Video: वाड्रफनगर में सरपंच की तालिबानी करतूत, युवक को बाँधकर की बेरहमी से पिटाई

इस कथित शराब घोटाले में ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुँचाने का आरोप है। अब तक कई कारोबारी और अधिकारी सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india