Bilaspur News: वार्ड-43 में पार्षद सूर्य किशोर राज ने किया ध्वजारोहण, दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
15 अगस्त के अवसर पर वार्ड-43, बंशीलाल घृतलहरे नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पार्षद सूर्य किशोर राज ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम क्रमशः बुटापारा प्राथमिक शाला, दोमुहानी प्राथमिक शाला, दोमुहानी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सफेदखदान प्राथमिक शाला और देवरीखुर्द गदा चौक पर आयोजित हुआ।

BILASPUR NEWS. 15 अगस्त के अवसर पर वार्ड-43, बंशीलाल घृतलहरे नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पार्षद सूर्य किशोर राज ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम क्रमशः बुटापारा प्राथमिक शाला, दोमुहानी प्राथमिक शाला, दोमुहानी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सफेदखदान प्राथमिक शाला और देवरीखुर्द गदा चौक पर आयोजित हुआ।
ये भी पढ़ेंःKishtwar Cloudburst tragedy: चशोती गांव में तबाही का सैलाब, 38 की मौत, 200 से अधिक लापता, राहत अभियान जारी; मलबे में खोज रहे हैं जिंदगी के आखिरी निशान
इस मौके पर पार्षद सूर्य किशोर राज ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का दिवस है, जिसे पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाना चाहिए।
ये भी पढ़ेंःRaipur News:रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी आरोपियों को आजीवन कारावास
पार्षद ने उपस्थित नागरिकों, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आह्वान किया कि देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए तथा नई पीढ़ी को देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देना चाहिए।
ये भी पढ़ेंःबच्चों के लिए Best Stainless Steel Lunch Box: हेल्दी, ड्यूरेबल और टॉक्सिन-फ्री ऑप्शन्स, जो लंच को रखें फ्रेश पूरे दिन।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय सभी ने राष्ट्रगान गाकर देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। उपस्थित लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने भी अपने विचार रखे और स्वतंत्र भारत के निर्माण में सभी के योगदान की आवश्यकता पर बल दिया। पूरा माहौल देशभक्ति और गर्व की भावना से सराबोर रहा।