Raipur News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अमर अग्रवाल
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच बिलासपुर से भाजपा विधायक अमर अग्रवाल सोमवार को अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच बिलासपुर से भाजपा विधायक अमर अग्रवाल सोमवार को अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात की।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:13 साल के बच्चे पर मुंहबोले मामा का हमला: 10 बार चाकू से किए वार, खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर बचाई जान
अमर अग्रवाल का नाम भी मंत्री पद के दावेदारों की सूची में शामिल है। हालांकि, जब उनसे इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा – “यह मेरा विषय थोड़ी है, वो तो मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।”
ये भी पढ़ेंःBilaspur News: अवैध चर्च पर बुलडोजर: धर्मांतरण के आरोपों से मचा बवाल, प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर बने निर्माण को किया ध्वस्त
जानकारी के अनुसार भाजपा नेतृत्व 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल पर सहमति जता चुका है। संभावित मंत्रियों में दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। गजेंद्र यादव के पिता आरएसएस के प्रांत संचालक रहे हैं और यादव समाज की बाहुल्यता को देखते हुए उन्हें मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।
वहीं अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए आरंग विधायक गुरु खुशवंत का नाम भी चर्चा में है। रायपुर संभाग से वर्तमान में केवल मंत्री टंकराम वर्मा हैं, जबकि पहले यहां से बृजमोहन अग्रवाल भी मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में रायपुर संभाग को तवज्जो देने और एससी वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए गुरु खुशवंत को मंत्री बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंःBilaspur News: 950 ग्राम के प्रीमैच्योर बच्चे को नवजीवन: बिलासपुर के श्री शिशु भवन में मेडिकल चमत्कार
फिलहाल अटकलों का दौर जारी है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले मंत्रिमंडल विस्तार होता है या फिर यह मामला “तारीख पर तारीख” वाली कहावत की तरह एक बार फिर टल जाता है।