छत्तीसगढ़

Election news: नगर निगम चुनाव में वार्ड-43 से युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज जनता में लोकप्रिय

Election news. नगर निगम चुनाव में इस बार भी न सिर्फ कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टी से प्रत्याशी मैदान में है बल्कि निर्दलीय भी कई योग्य और शिक्षित प्रत्याशी मैदान में है। वार्ड-43 से पढ़े-लिखे और युवा प्रत्याशी निर्दलीय पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। जनता के सहयोग से ही मैदान में है। जनता के बीच लोकप्रिय भी है। जनसंपर्क में भी लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ संगम पर भगदड़ से 40 से अधिक की मौत, सैकड़ों घायल

ये भी पढ़ेंःFlight Service:अब रायपुर से झारसुगुड़ा जाना होगा आसान, मिलेगी फ्लाइट की सुविधा, जानें शेड्यूल

बात दें, नगर निगम चुनाव को अभी कुछ दिन ही बचे है। देखा जाए तो अब एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है। जनसंपर्क के साथ ही जनता के बीच कई मीटिंग की जा रही है। वार्ड-43 से युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज भी जनसंपर्क कर रहे है। जनता के बीच पहुँचकर वार्ड के लोगों को विश्वास दिला रहे है। जनता के बीच अपनी अलग से पहचान बना चुके है। वार्ड में प्रचार के दौरान उनका खूब स्वागत किया जा रहा है। साथ ही उन पर भरोसा कर वोट देने की बात भी कह रहे है।
निर्दलीय लेकिन योग्य है सूर्य किशोर राज
युवा प्रत्याशी सूर्य किशोर राज राजनीति में पहली बार किसी पद के लिए चुनावी मैदान में है। पढ़े-लिखे तो है साथ ही उनमें कुशल नेतृत्व की क्षमता है। इसलिए एक बार जनता को सूर्य किशोर राज को मौका देना चाहिए और अपार मतों से विजयी बनाना चाहिए।

Poetry awards News:वर्ष 2025 के लिए पद्य पुरस्कारों की घोषणा, छत्तीसगढ़ से पंडी राम मंडावी का नाम भी शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india