Dhamtari News:धमतरी में दोस्तों ने उतारा मौत के घाट: शराब पार्टी में हुआ विवाद, गाली देने पर तीनों ने मिलकर साथी की कर दी हत्या
शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मनीष को शराब पिलाने के लिए चटौद-करंगा नाला पुल के पास लेकर गया था।

DHAMTARI NEWS. शहर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां मामूली विवाद में तीन दोस्तों ने अपने ही साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू अपने दोस्त चाहत यादव के साथ मनीष को शराब पिलाने के लिए चटौद-करंगा नाला पुल के पास लेकर गया था।
शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर मनीष और होमेश के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मनीष ने गाली-गलौज कर दी। इससे गुस्साए होमेश ने अपने गमछे से मनीष के गले को दबाकर उसे बांध दिया और सिर पर कई बार वार किए। उसे मृत समझकर दोनों दोस्तों ने गमछे से बांधकर मनीष को पुल के नीचे फेंक दिया, लेकिन उस समय वह जिंदा था।
कुछ देर बाद जब दोस्तों ने देखा कि मनीष की सांसें चल रही हैं, तो उन्होंने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी उसका मोबाइल और बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए, ताकि किसी को उन पर शक न हो।
पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी होमेश कुमार साहू और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण गाली-गलौज और नशे में हुआ झगड़ा था।





