टेक्नोलॉजी

Whatsapp new feature update: Whatsapp यूजर्स के लिए नया feature, अब नहीं होगा कोई भी जरूरी मैसेज मिस

WHATSAPP NEW FEATURE UPDATE. Whatsapp  दुनिया का सबसे ज्यादा यूज करने वाले एप में से है। इसकी लोकप्रियता इसके नए-नए फीचर के कारण लगातार बढ़ रही है। यहीं वजह है कि हर कोई Whatsapp  यूज करता ही है। नए फीचर से यूजर्स को मजा तो खूब आता है वहीं उन्हें सहोलियत भी मिलती है। एक बार फिर से व्हाट्सएप यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। यह नया फीचर बैज काउंट फीचर होगा। इससे अब कोई भी मैसेज यूजर्स के मिस नहीं होंगे।

ये भी पढ़ेंःArtificial intelligence: दुनिया के सभी नौकरियों को खाने की है तैयारी, हैरान कर देने वाले खुलासे

बता दें, Whatsapp यूजर्स एक्सपीरियंस को लगातार बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इस बार बैज काउंट feature यूजर्स के लिए काफी यूजफुल होने वाला है। यह feature यूजर्स को उनके चैट फिल्टर के साथ न्यूमेरिकल नंबर दिखाएगा। ये फीचर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जिनके मोबाइल पर अक्सर ही सैकड़ों मैसेज आते है। इस फीचर की मदद से मैनेज करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाने की जरूरत ही नहीं होगी। इस फीचर के आने के बाद तुरंत देखकर पता लगा लेंगे कि उन्होंने कितने मैसेज नहीं पढ़ें है।

ये भी पढ़ेंःGoogle लेकर आया है Android mobile यूजर्स के लिए कमाल का feature , QR कोड से होगा कमाल

इस तरह से काम करेगा यह फीचर
इस फीचर का नाम बैज अकाउंट है। यह चैट फिल्टर के साथ-साथ यूजर को एक छोटा सा न्यूमेरिकल बैज दिखाएगा। इससे आपको पता चलेगा कि उस फिल्टर में कितनी चैट हैं। यह feature हर कस्टम या डिफॉल्ट चैट फिल्टर में अनरीड मैसेज की संख्या को दिखाएगा। इससे यूजर्स एक बार में ही देख पाएंगे की किस कैटेगरी में कितने मैसेज नहीं पढ़ें गए है।

ये भी पढ़ेंःPolitical news:किरणदेव सिंह के हाथों में फिर से भाजपा की कमान, चुने गए छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष

जल्द होगा रोल आउट
इस फीचर को Whatsapp जल्द ही रोल आउट करने वाला है। व्हाट्सएप के नए बीटा 2.25.2.4 वर्जन में अपडेट से मिलेगा। फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है जल्द ही हर यूजर के पास यह feature होगा। इस फीचर का यूज कर अपने मैसेज को पूरा पढ़ पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india