छत्तीसगढ़

Dhamtari News:नौकरी के नाम पर हैवानियत, वार्ड-बॉय ने महिला से संबंध की माँग की

जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक वार्ड-बॉय द्वारा महिला से 40 हजार रुपए और शारीरिक संबंध की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

DHAMTARI NEWS. जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक वार्ड-बॉय द्वारा महिला से 40 हजार रुपए और शारीरिक संबंध की मांग करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान पीड़िता ने आवेदन दिया था। आरोप है कि अस्पताल में कार्यरत वार्ड-बॉय राहुल इलमकर (26) ने महिला का नंबर निकालकर उससे संपर्क किया और उसे 14 सितंबर को अस्पताल के ऑफिस में बुलाया।

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने कहा कि नौकरी दिलाने के लिए 30-40 हजार रुपए देने होंगे। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो वार्ड-बॉय ने शर्मनाक प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अगर वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती है, तो वह बिना पैसे भी नौकरी लगवा देगा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने बातचीत के दौरान गलत तरीके से छूने की कोशिश की।

पीड़िता के इनकार करने पर आरोपी बार-बार फोन कर दबाव और धमकी देता रहा। उसने कहा—
“पद मेरे हाथ में है, मेरे बिना तुम्हें नौकरी नहीं मिलेगी।”

इसके बाद पीड़िता ने एसपी ऑफिस और कलेक्टोरेट में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने सिटी कोतवाली में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने वार्ड-बॉय राहुल इलमकर को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर छेड़खानी, धमकी और महिला सम्मान भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद महिला संगठनों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में ऐसे कृत्य बेहद गंभीर और शर्मनाक हैं। उन्होंने आरोपी पर कठोर कार्रवाई और भर्ती प्रक्रिया की निगरानी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india