छत्तीसगढ़

CG News : मोबाइल के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने कर दी पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

CG News : सूरजपुर, 31 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मोबाइल के लिए पैसे न देने पर अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

यह सनसनीखेज मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर रिझनाबहार गांव का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रामभरोस नामक युवक ने अपने पिता सोमारसाय पंडो से मोबाइल खरीदने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे। जब पिता ने पैसे देने से इनकार किया तो रामभरोस ने पहले उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और फिर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे सोमारसाय की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder

घटना के बाद आरोपी युवक भागकर अपने रिश्तेदार शिवभजन के घर पहुंचा और उन्हें पूरी बात बताई। जब शिवभजन अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सोमारसाय की मौत हो चुकी है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना प्रेमनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

इससे पहले जशपुर जिले में भी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने शराबी पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना बागबहार थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां 21 अप्रैल को हुई इस वारदात में आरोपी लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार, मृतक अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से मारपीट करता था, जिससे तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया।

छत्तीसगढ़ में लगातार सामने आ रही इस तरह की पारिवारिक हिंसा की घटनाएं समाज के भीतर गहराते तनाव और टूटते रिश्तों का दर्दनाक उदाहरण बनती जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *