छत्तीसगढ़

Chhattisgarh News: छठी समारोह में युवक ने तलवार से बुजुर्ग पड़ोसी का गला काटा, मौके पर मौत

Cg News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक छठी कार्यक्रम के दौरान मामूली हंसी-मजाक का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा में यह वारदात 3 जुलाई को घटी।

Cg News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक छठी कार्यक्रम के दौरान मामूली हंसी-मजाक का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। रायगढ़ के खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम तुरेकेला खड़ियापारा में यह वारदात 3 जुलाई को घटी।

यहां रहने वाले संपत खड़िया के बच्चे की छठी का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में अर्जुन खड़िया (26 वर्ष) और गांव के ही एक युवक के बीच मजाक करते-करते विवाद बढ़ गया।

आरोपी

झगड़े को शांत कराने पहुंचे बुजुर्ग पर हुआ तलवार से हमला जब दोनों युवकों के बीच बहस बढ़ने लगी तो गांव के ही 65 वर्षीय केंदाराम खड़िया ने बीच-बचाव की कोशिश की। मौजूद अन्य ग्रामीणों ने भी दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था।

लेकिन अर्जुन खड़िया का गुस्सा कम नहीं हुआ। वह थोड़ी देर बाद वहां से तलवार लेकर लौट आया। उसने तलवार निकालकर पहले तो गांव वालों को डराने की कोशिश की। बुजुर्ग केंदाराम ने फिर उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन ने अचानक पीछे से केंदाराम के गले पर तलवार से हमला कर दिया।

घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत, आरोपी गिरफ्तार
तलवार के घातक वार से केंदाराम खड़िया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी अर्जुन मौके से भाग निकला, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गांव से ही हिरासत में ले लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म, भेजा गया जेल
पुलिस पूछताछ में अर्जुन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी पेशे से मजदूर है और मृतक केंदाराम के घर के पास ही उसका मकान है। आरोपी पर हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बेटी ने दर्ज कराई एफआईआर
मृतक केंदाराम की बेटी सुकवारा बाई खड़िया ने थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उस रात गांव के कई लोग संपत खड़िया के घर छठी में इकट्ठा हुए थे। अर्जुन और जगन्नाथ के बीच कहासुनी होने लगी थी, जिसे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से शांत कराया। मगर अर्जुन ने दोबारा आकर बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india