छत्तीसगढ़

Bilaspur News: संजू त्रिपाठी हत्याकांड का मुख्य शूटर गिरफ्तार: 3 साल बाद वाराणसी से पकड़ा गया विनय द्विवेदी

बिलासपुर पुलिस को संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे मुख्य शूटर विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी को वाराणसी के फतेहपुर मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर पुलिस को संजू त्रिपाठी हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की मदद से पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे मुख्य शूटर विनय कुमार द्विवेदी उर्फ बासू उर्फ गुरुजी को वाराणसी के फतेहपुर मोड़ से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
हत्या की सुपारी सिर्फ एक लाख में ली थी
पूछताछ में विनय ने स्वीकार किया कि उसने एक लाख रुपए में संजू त्रिपाठी की हत्या की थी। वह चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के चमरौहा गांव का निवासी है। गिरफ्तार करते समय उसके पास से 315 बोर का देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 200 रुपए नकद बरामद किए गए।
वाराणसी में किसी बड़ी वारदात की फिराक में था
पुलिस को शक है कि विनय वाराणसी में किसी और वारदात को अंजाम देने आया था। वह प्रतापगढ़ के इनामी बदमाश एजाज उर्फ सोनू के बुलावे पर वाराणसी पहुंचा था और नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
Horoscope aaj ka rashifal
अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार
इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं: कपिल त्रिपाठी (मृतक का भाई), जयनारायण त्रिपाठी (पिता), सुचित्रा त्रिपाठी (पत्नी), भरत तिवारी (जीजा)
, कल्याणी (मुंहबोली बहन), आशीष तिवारी, रवि तिवारी, प्रेम श्रीवास, सुमित निर्मलकर, अमन गुप्ता, राजेंद्र सिंह ठाकुर, सावन पाठक, अभिषेक मिश्रा, ताबिज अंसारी और अन्य।
2022 में हुई थी हत्या
दिसंबर 2022 में सकरी बायपास के पास संजू त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि हत्या जमीन और पैसों के विवाद को लेकर संजू के ही परिवार वालों ने करवाई थी। शूटरों को बाहर से बुलाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
शुक्रवार की रात कपसेठी से बड़ागांव की ओर पैदल जा रहे विनय को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। इस पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। विनय की गिरफ्तारी से मामले की कई कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी। पुलिस अब फरार चल रहे एजाज उर्फ सोनू की तलाश में भी तेजी लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india