वायरल वीडियो

Viral Video: स्कूटी सवार को कार ने मारी ठोकर, फिर क्या चलती कार पर चढ़ गई युवती, देखें वीडियो

मामला इंदौर के नगर निगम चौक है। जहां पर एक युवती जो स्कूटी से जा रही थी। अचानक से एक कार ने आकर उसे ठोकर मार दी। जिससे युवती गिर गई। ठोकर मारने के बाद कार चालक भागने लगा।

VIRAL VIDEO: देश में अजब-गजब के मामले देखने व सुनने को मिलते है। खास तौर वाहन चालकों की लापरवाही से दो पहिया वाहनों को अक्सर ही नुकसान होता है। इस बात से तो इनकार नहीं किया जा सकता है। कार चालक अक्सर ही बच कर भाग निकलते हैं लेकिन इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां स्कूटी सवार को ठोकर मारने के बाद भागने का प्रयास कर रहे कार चालक का युवती ने पीछा किया फिर कार पर चढ़ गई।

बता दें, मामला इंदौर के नगर निगम चौक है। जहां पर एक युवती जो स्कूटी से जा रही थी। अचानक से एक कार ने आकर उसे ठोकर मार दी। जिससे युवती गिर गई। ठोकर मारने के बाद कार चालक भागने लगा। इस पर युवती ने पहले तो उसका पीछा किया। फिर मौका पाकर युवती कार पर ही चढ़ गई। इस घटना के दौरान वहां उपस्थित लोगों ने इसको कैमरे में कैद कर वीडियो बना लिया। जो अब लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ेंःElection News: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण लिए मतदान कल, प्रत्याशी अपना रहे साम, दाम, दंड, भेद

वाहन चालक की लापरवाही
वाहन चालक ने पहले तो लापरवाही से कार चलाई। इस घटना में युवती स्कूटी से गिर गई। यह हादसा बड़ा भी हो सकता था ठोकर मारने के बाद कम से कम वाहन चालक को रूकना तो चाहिए था लेकिन लापरवाही के बाद भी वह भागने लगा। इस पर युवती ने कार चालक को रोकने के लिए कार का पीछा करते हुए चलती हुई कार में चढ़ गई।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india