छत्तीसगढ़

Surajpur News:प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग पर युवती का ड्रामा, पुलिस चौकी परिसर में पेड़ पर चढ़ी

सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवती अपने प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौकी परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गई। युवती ने वहां फांसी लगाने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घंटों तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

SURAJPUR NEWS. सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर पुलिस चौकी में रविवार को उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवती अपने प्रेमी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौकी परिसर में लगे पेड़ पर चढ़ गई। युवती ने वहां फांसी लगाने की भी कोशिश की, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। घंटों तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Ambikapur News: गरबा कार्यक्रम में हंगामा: एल्विश यादव की गाड़ी रोकी, अंजलि अरोरा पर भी विरोध तेज

जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की कोशिश का लिखित आवेदन चौकी में दिया था। पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली थी, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर युवती भड़क गई। नाराज होकर वह चौकी परिसर में ही एक पेड़ पर चढ़ गई और आत्महत्या का प्रयास करने लगी।

 

पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह इस बात पर अड़ी रही कि जब तक उसके प्रेमी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वह नीचे नहीं उतरेगी।

ये भी पढ़ें: Raipur News: गौठान बना कब्रगाह, रायपुर के गुल्लू गौठान में 15 से ज़्यादा मवेशियों की मौत, प्रशासन पर सवाल

स्थिति गंभीर होती देख पुलिस ने तत्काल दबिश दी और आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद युवती पेड़ से नीचे उतरी और मामला शांत हुआ।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:हाईकोर्ट ने खारिज की बीएड-शिक्षकों की याचिका, लैब-असिस्टेंट बनाने के फैसले को बताया उचित

इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस आरोपी को पुलिस अब तक फरार बता रही थी, वह युवती के हंगामे के बाद कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कैसे हो गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india