Durg News:अवैध संबंध बना खून की वजह, मां की खातिर बेटों ने कर दी हत्या
दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां दो सगे भाइयों ने अपनी मां से हो रही मारपीट देखी तो गुस्से में आकर सौतेले पिता को मौत के घाट उतार दिया।

DURG NEWS. दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र के अहिवारा में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। यहां दो सगे भाइयों ने अपनी मां से हो रही मारपीट देखी तो गुस्से में आकर सौतेले पिता को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बलविंदर सिंह (निवासी बैकुंठधाम) का अहिवारा में मीरावती नामक महिला से लिव-इन रिलेशनशिप था। बलविंदर अपनी दूसरी पत्नी से मिलने अक्सर यहां आया करता था। घटना वाली रात भी वह मीरावती से मिलने पहुंचा, जहां किसी बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट देख छोटे बेटे भूपेश ने बड़े भाई त्रिलोचन को फोन कर बुलाया। त्रिलोचन मौके पर पहुंचा तो मां की पिटाई देख गुस्से से आग-बबूला हो गया और पास में रखा फावड़ा उठाकर बलविंदर के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसी दौरान भूपेश ने भी डंडे से हमला कर दिया। दोनों भाइयों के वार से बलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई।
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी अरुण बंजारे मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ बलविंदर को जमीन पर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नंदिनी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त फावड़ा और डंडा भी जब्त कर लिया है। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल की।
बताया जा रहा है कि मृतक करीब 13 साल से मीरावती के साथ रह रहा था, लेकिन सौतेले बेटे उसे कभी पिता नहीं मानते थे। मृतक की पहली पत्नी छावनी क्षेत्र में रहती है और उससे भी उसके दो बच्चे हैं। यह घटना घरेलू कलह और अवैध संबंधों से उपजे तनाव की भयावह परिणति मानी जा रही है।
 
					 
					






 
					