Bhilai News:पटाखे फोड़ने से मना करने पर बुजुर्ग की हत्या, दिवाली की रात दो युवकों ने कटर से किया हमला
दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पटाखे फोड़ने से मना करने पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना भिलाई के एक मोहल्ले की है, जहां दिवाली की रात मोहल्ले के ही दो युवकों ने मिलकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया।

BHILAI NEWS. दिवाली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पटाखे फोड़ने से मना करने पर एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना भिलाई के एक मोहल्ले की है, जहां दिवाली की रात मोहल्ले के ही दो युवकों ने मिलकर बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया।
मृतक गणेश बैरागी अपनी पत्नी, बेटी और परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे। तभी मोहल्ले के ही संजय और शुभम नाम के युवक उनके घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे। गणेश बैरागी की भाभी सोनू बैरागी ने उन्हें पटाखे फोड़ने से मना किया तो दोनों युवक उससे झगड़ा करने लगे।
बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने सोनू बैरागी को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ में कटर लेकर दौड़ाया। घबराई महिला किसी तरह घर के अंदर भागी, लेकिन आरोपी उसके पीछे-पीछे घर में घुस गए।
शोर सुनकर गणेश बैरागी जब बचाने पहुंचे तो एक आरोपी ने उन्हें पकड़ लिया और दूसरे ने कटर से उनके पेट व सीने पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल गणेश बैरागी को परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। दिवाली की रात पटाखे फोड़ने से मना करने पर हुई यह वारदात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।






