छत्तीसगढ़

Municipal Corporation Elections:महापौर पद के लिए कांग्रेस व बीजेपी दोनों ने इन नामों पर लगा दी मोहर

MUNCIPAL CORPORATION ELECTION NEWS. नगर निगम चुनाव के लिए महापौर पद के प्रत्याशी बनने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। नामांकन के लिए सिर्फ चार दि नही शेष है ऐसे में कांग्रेस व व बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय ही कर दिया है। माना जा रहा है कि सिर्फ नाम के घोषणा करने की ही बारी है।

बता दें, बिलासपुर में महापौर पद के पूजा विधानी, बबलू कश्यप, बंधु मौर्य व तिलक जैसे प्रमुख नेताओं के नाम पर चर्चा चल रही है। जबकि कांग्रेस पार्टी की रायपुर में बैठक चल रही है। सचिन पायलेट बैठक में प्रदेश के महापौर पद के प्रत्याशियों के नाम को तय करेंगे।

Also Read:  Fraud in Bilaspur:रेलवे में नौकरी के लिए युवक ने चार अलग-अलग सेंटर से दी परीक्षा, फर्जीवाड़ा के नाम पर अब है जेल में

ये भी पढ़ेंःSecl news:SECL में हरित माईनिंग पर इम्मा ने किया कार्याशाला का आयोजन

बताया जा रहा है कि अशोक विधानी पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल के करीबी है और उनकी पत्नी पूजा विधानी को इस रेस में आगे माना जा रहा है। इसी तरह से कांग्रेस पार्टी में प्रमोद नायक, रामशरण यादव, विनोद साहू व त्रिलोक श्रीवास के नाम पर चर्चा है। शाम तक तय हो जाएगा कि आखिर कौन महापौर पद का प्रत्याशी होगा।

Also Read:  Ayodhya Yatra News: राम लला के दर्शन का मौका, समाज सेवी प्रवीण झा 1008 लोगों को निःशुल्क कराएंगे अयोध्या की यात्रा

ये भी पढ़ेंःHigh court news: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब बार काउंसिल में नहीं होगा रजिस्ट्रेश तो भी दे सकते हैं सिविल जज का एग्जाम

हर वर्ग को साधने का प्रयास
कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टी समाज में जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को साधने का प्रयास कर रही है। यहीं वजह है कि ओबीसी सीट होने के कारण नाम तय करने में पार्टी को काफी समय लग रहा है। खास तौर पर यादव, सोनी व कुर्मी जैसे वर्ग से इस बार पद के प्रत्याशी के नाम तय हो सकते हैं। चुनाव में जाति समीकरण ही पूरा खेल बिगाड़ देती है। ऐसे में पद के प्रत्याशी का नाम ही तय करेगा की आखिल मुकाबला कैसा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *