छत्तीसगढ़

Health News: घर में एक साथ गूंजी 4 बच्चों की किलकारी, महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, पढ़ें पूरी खबर

मामला धमतरी जिले का है। जहां पर कौहाबाहरा गांव में रहने वाली एक महिला ने धमतरी के नर्सिंग होम में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से 3 बेटियां है और 1 बेटा है। जानकारी के मुताबिक बच्चों का जन्म सातवें महीने में ही हो गया है।

HEALTH NEWS DHAMTARI. अक्सर जब महिला गर्भवती होती है तो लोग एक ही बच्चा होने की उम्मीद करते हैं लेकिन अब एक साथ दो और तीन भी बच्चे हो जाते हैं। वहीं धमतरी में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि पहले महिला को 2 बार गर्भपात हो चुका है। चार साल बाद जब गर्भवती हुई तो एक साथ 4 बच्चों की किलकारी घर में गूंजेगी।

ये भी पढ़ेंःHigh Court Bilaspur: संविदा कर्मियों के पक्ष में फैसला, हाईकोर्ट ने 4 माह में नियमित करने जारी किया आदेश, जानिए पूरा मामला

बता दें, मामला धमतरी जिले का है। जहां पर कौहाबाहरा गांव में रहने वाली एक महिला ने धमतरी के नर्सिंग होम में एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें से 3 बेटियां है और 1 बेटा है। जानकारी के मुताबिक बच्चों का जन्म सातवें महीने में ही हो गया है। चारों बच्चों को आईसीयू में रखा गया है। पैदा हुए बच्चों में एक का वजन 1.5 किलो ग्राम, दूसरे बच्चे का वजन 1.3 किलोग्राम, तीसे बच्चे का वजन 1.1 किलोग्राम व चौथे बच्चे का वजन 900 ग्राम है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: जलन की भावना ने की दुश्मनी की शुरुआत, नई बाइक पर थूका तो कर दी हत्या

सोनोग्राफी में दिखे चार बच्चें
बच्चों के पिता नंदेश्वर नेताम ने बताया कि उनकी शादी चार साल पहले हुई थी। पहले दो बार उसकी पत्नी लक्ष्मी नेताम का गर्भपात हो गया था। अब जब चार बाद गर्भवती हुई तो उन्होंने डॉक्टर से दिखाया। इस दौरान 5वें महीने में ही उन्हें सोनोग्राफी के दौरान डॉक्टर ने 4 बच्चे गर्भ में होने की बात बताई थी। यह सुनकर यकिन करना मुश्किल था लेकिन खुशी भी थी। नंदेश्वर पेशे से कृषि व मजदूरी करते है। जबकि लक्ष्मी सिलाई का काम करती है।

ये भी पढ़ेंःHealth News: पपीते के बीज खाने के गजब के फायदे, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल में ऐसे करें इस्तेमाल

7वें महीने में हुआ जन्म
महिला के परिवार के लोगों को पहले से पता था कि एक साथ चार बच्चे गर्भ में है। ऐसे में पूरी निगरानी करते हुए लक्ष्मी का ध्यान रखा जा रहा था। 7वें महीने में लक्ष्मी की हालत खराब हो रही थी बच्चों को भी सही से जगह नहीं मिल पा रहा था ऐसे में उसकी हालत देखते हुए ऑपरेशन करके बच्चों का जन्म हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india