छत्तीसगढ़

Murder News Bilaspur: रास्ता बनाने के विवाद को लेकर पड़ोसी ने बेटों संग मिलकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़गन का है। जहां पर रहने वाले खेमराज बंजारे उम्र 27 वर्ष खेती का काम करता था। वहीं उसका पड़ोसी श्याम अंचल है। जो कब्जे के जमीन पर रास्ता बना रहा है।

MURDER NEWS BILASPUR. प्रदेश में मारपीट, लूट, डकैत, दुष्कर्म व मर्डर जैसे मामले लगातार बढ़ रही है। खास तौर जमीन विवाद के तो मामले आम हो गए है। जमीन के लिए भाई का भाई से विवाद हो जाता है जान तक लेने से नहीं डरते है। ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के बिल्हा क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर रास्ता बनाने के विवाद को लेकर पड़ोसी ने अपने बेटों के साथ मिलकर हत्या कर दी है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है।

ये भी पढ़ेंःPolitical news: CM साय के कैबिनेट के बड़े फैसले, जान लें शराब दुकान पर क्या कहा

बता दें, मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम उड़गन का है। जहां पर रहने वाले खेमराज बंजारे उम्र 27 वर्ष खेती का काम करता था। वहीं उसका पड़ोसी श्याम अंचल है। जो कब्जे के जमीन पर रास्ता बना रहा है। रास्ते को ऊंचा करने के लिए उसने मिट्टी व पत्थर डाले है। उसे बिछाए गए पत्थर को किसी ने हटा दिया था।

रविवार को इसी बात को लेकर श्याम अंचल गाली-गलौच कर रहा था। उसकी आवाज को सुनकर खेमराज बाहर आया। उसने बोला किसे गाली दे रहे हो, इतना सुनते ही श्याम लाठी व सब्बल लेकर वहां पहुंच गया। उसके दो बेटे लक्ष्मण और मुकेश भी वहां आ गए। उन्होंने अपने पिता के हाथ से लाठी लेकर खेमराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद श्याम अंचल ने हाथ में रखे सब्बल से खेमराज के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद खेमराज जमीन पर जा गिरा।

ये भी पढ़ेंःTraffic Police News: ट्रैफिक नियम है सभी के लिए समान, तीन सवारी पुलिस कर्मियों का कटा चालान, जानें पूरा मामला

इतना करने के बाद भी श्याम व उसके बेटे नहीं रूके उन्होंने पत्थर से व लाठी से खेमराज पर हमला करते रहे। इसके बाद श्याम की पत्नी सीता अंचल भी वहां पहुंची। उसने अपने पति व बेटों को रोकने के बजाए अच्छा हुआ कर तीनों को घर के अंदर ले गए। इस पूरे घटना के दौरान मृतक की भाभी डरी सहमी घर पर रही।

ये भी पढ़ेंःCrime News Raipur: रायपुर में 11वीं मंजील से गिरी की छात्रा मौत, बर्थ डे मनाने आयी थी छात्रा

उसने अपने पति व रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। साथ ही उसी ने यह वीडियो भी बनाया। जो हमले के बाद जमकर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो खेमराज की मृत्यु हो चुकी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने श्याम अंचल, उसके बेटे लक्ष्मण व मुकेश और उसकी पत्नी सीता अंचल को हिरासत में लिया। सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *