छत्तीसगढ़

Cyber crime:साइबर ठगी से नहीं बच पाए हाईकोर्ट के डिप्टी AG, जानें मामला

CYBER CRIME IN BILASPUR. साइबर ठगी करने वाले हमेशा ही अलर्ट रहते हैं। यहीं वजह है कि हर तरह से वे लोगों को फंसाने में कामयाब हो जाते हैं। अभी महाकुंभ मेले के नाम पर भी ठगी का काम कर रहे हैं। हाईकोर्ट के डिप्टी एजी को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है। प्रयागराज में कॉटेज बुक कराने के नाम पर फर्जी अकाउंट में राशि जमा कराया। इस मामले में उन्होंने पुलिस में शिकायत की है। मामले की जांच में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ेंःCGPSC Exam 2025: 246 पदों के लिए लाखों आवेदन, 9 फरवरी को होगी प्रारंभिक परीक्षा

Also Read:  Crime News Bilaspur:उस्लापुर रेलवे स्टेशन के पास महिला से 25 नग नशीली सिरप जब्त, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

बता दें, मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के डिप्टी एडवोकेट जनरल को अपना शिकार बनाया और उनसे फर्जी बैंक अकाउंट में रुपये जमा करा लिया। जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट के एडवोकेट डिप्टी जनरल सुनील काले और विनय पांडेय ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेेला में जाने का प्लान बनाया।

इसके बाद उन्होंने इसके लिए गूगल में सर्च कर कॉटेज बुक राने के लिए वेबसाइट की जानकारी ली। इस दौरान उन्हें प्रयागराज में अलग-अलग वर्ग के लिए कॉटेज उपलब्ध होने की जानकारी दी गई। इस पर उन्होंने ऑनलाइन प्रीमियम कॉटेज बुक करने के लिए प्रोसेस शुरू किया। उन्होंने वेबसाइट पर दिए गए अकाउंट पर प्रीमियम कॉटेज के लिए अपने दो अकाउंट से करी 69 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

Also Read:  Accident News: दिल दहला देने वाला हादसा, हारर्वेस्टर से टकराने से सिर से धड़ हुआ अलग, तीन की हो गई मौत

ये भी पढ़ेंःNaxalites surrendered: 4 बड़े इनामी नक्सलियों ने नारायणपुर में किया आत्मसमर्पण

इसके बाद उन्हें बताया गया कि कॉटेज बुक हो गया है। बाद में उन्होंने कंफर्म करने का प्रयास किया तब पता चला कि उनके नाम पर कॉटेज ही बुक नहीं हुआ है। उन्हें बताया गया कि साइबर ठगों ने फर्जी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करा लिया है। ठगी का मामला सामने आते ही उन्होंने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की है।

Also Read:  Crime News: चरित्र शंका के चलते पत्नी सहित 3 बच्चों को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई 4 बार सुनाई उम्र कैद की सजा

ये भी पढ़ेंःMahakumbhmela 2025: कुंभ मेला में पहला शाही स्नान मकर संक्राति पर, जानिए स्नान विधि और मुहूर्त

सावधान रहने अपील
पुलिस ने कुंभ मेले के नाम पर इस तरह से साइबर ठगों से बचने की अपील की है। किसी भी वेबसाइट में पैसे जमा करने पहले पूर जांच करें। आमतौर पर अनजान नंबरों से कॉल या फिर गुगल सर्च कर ऑनलाइन ट्रांसफर करने से बचें। ऐसे कई मामले सामने आते हैं। फिलहाल साइबर ठग कुंभ मेले के नाम पर बुकिंग के लिए अभी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *