भारत

Entertainment News: विक्की कौशल की फिल्म छावा की जोरदार कमाई, इन राज्यों में किया Tax Free

दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की स्टोरी बताने वाली फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद अब एक और राज्य में फिल्म को टैक्स नहीं भरना पड़ेगा।

ENTERTAINMENT NEWS. विक्की कौशल की फिल्म छावा वीर शिवाजी के बेटे की कहानी है। जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस फिल्म ने पहले दिन से ही दर्शकों में अपनी जगह बना ली है। काफी समय के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म ने कमाल कर दिया है। बात करें विक्की कौशल की तो उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को देश व स्वराज के प्रति अलग का प्रेम जगा दिया है।

ये भी पढ़ेंःPolitical News Delhi: दिल्ली में नई CM रेखा गुप्ता सहित 6 ने ली मंत्री पद की शपथ, नहीं रहेंगी शीशमहल में

बता दें,  दर्शकों की एक्साइटमेंट को देखते हुए मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी महाराज की स्टोरी बताने वाली फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद अब एक और राज्य में फिल्म को टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। जी हां, अब गोवा में भी फिल्म के टैक्स फ्री करने का एलान किया जा चुका है, जिसे खुद वहां के सीएम ने एक्स पोस्ट के जरिए किया है।

Also Read:  Bilaspur News:बिलासपुर में चाकूबाजी की वारदात: शराब के लिए पैसे मांगने पर स्पोर्ट्स टीचर से मारपीट, स्कूटी में तोड़फोड़; आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंःEducation News:प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की नई व्यवस्था, बोर्ड परीक्षा में नहीं शामिल हो सकेंगे ये छात्र

गोवा राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने शुरुआत में ही लिखा, ‘छत्रपति संभाजी महाराज की जय।’ इससे ही अंदाजा लग गया कि उनकी यह पोस्ट खास विक्की कौशल की फिल्म छावा के लिए है। उन्होंने यह भी कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज का बलिदान लोगों के लिए प्रेरणा है। सीएम ने आगे कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ को गोवा में टैक्स फ्री किया जा रहा है।

Also Read:  ऑनलाइन और ऑफलाइन एफआईआर (FIR) : कौन-सी बेहतर है और कैसे दर्ज कराएं? पूरी जानकारी यहां पढ़ें

ये भी पढ़ेंःCrime News Korba: हैवानियत की हद पार… बच्चा नहीं होने पर दूसरी पत्नी को पति ने जिंदा जलाने का किया प्रयास

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी बुधवार को छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान किया। बता दें कि इस अहम घोषणा को छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के मौके पर किया गया, जो संभाजी महाराज के पिता और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे।

Also Read:  Bilaspur News: बेलगहना में दर्दनाक हादसा: कुएं में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम

फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छह दिनों (Chhaava Worldwide Day 6 Collection) में 270 करोड़ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। पूर्व अनुमान की मानें तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है। संभावना है कि छावा की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। पांचवें दिन तक फिल्म का आंकड़ा 245 करोड़ पहुंच गया था। यही कारण है कि छठे दिन की कमाई का आंकड़ा 40 से 45 करोड़ के बीच हो सकता है। इसके अलावा, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छावा का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। छठे दिन फिल्म ने भारत में शाह रुख खान की हिट फिल्म जवान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *